लॉकअप में बंद शख्स ने गाया गाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल के अंदर से कैदी एक लोक गीत गा रहा है। लगभग 2 मिनट के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के कैदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स लोकगीत को सुनने के बाद लिख रहे हैं कि ऐसे सूर के धनी लोगों को जेल में नहीं रखना चाहिए।
मालिनी अवस्थी ने शेयर किया वीडियो
लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि क्या खांटी आवाज और अंदाज है। असली संगीत वही है, जो कलेजे से निकली हुक हो। ये किस सजा के लिए मुजरिम है? इनकी कला का सदुपयोग होना ही चाहिए।" पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने इस वीडियो पर लिखा - बहुत अच्छा गाया है, एकदम दिल से। ये खुद को सुधारें और सजा पूरी करने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को इन्हें मौक़ा जरुर देना चाहिए।
बीजेपी नेता ने दी यह जानकारी
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो शेयर कर लिखा,"मेरे एक पूर्व सहयोगी के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है, नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा, इनकी कानूनी मदद के उपरांत इन्हें सुधारने का प्रयास होगा, साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा।"
क्या खांटी आवाज और अंदाज है! असली संगीत वही है, जो कलेजे से निकली हूक हो! ये जिस सजा के लिए मुजरिम है? इनकी कला का सदुपयोग होना ही चाहिए। https://t.co/3WNCDA9orA
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) January 8, 2023
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
@Nishantrai13 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जब आप संगीत प्रेमी हो,दर्द हो और हालात हो, तो जेल में भी ऐसी आवाज़ निकलेगी की दिल को छू जाएगी। बक्सर में जेल में बंद कैदी ने ऐसा गया कि पुलिस ने भी रिकॉर्ड कर लिया। @Sandhya60128910 नाम की एक यूजर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को टैग कर लिखा,"दिलकश आदमी है.छोड़ देना चाहिए।" @RupenderaS नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दिल का टूटा हुआ लगता है , दीवाना है शायद।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ