Viral Video: जंगलों में आजाद फिरने वाले हाथी काफी विशालकाय होते हैं, जिनका शिकार करने से जंगल का राजा शेर भी कतराता है. वहीं किसी कारणों से हाथी के बच्चे की असमय मौत हो जाने से उनका जीवन काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अक्सर उन्हें वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में पाला जाता है. जहां इंसान उनका ख्याल रखते नजर आते हैं.
हाल ही में एक हाथी के बच्चे का बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है, जो सभी के दिलों पर छाते नजर आ रहा है. वीडियो में हाथी के क्यूट बच्चे को अपने केयरटेकर के सामने कुछ प्यारी हरकतें करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघलना तय माना जा रहा है. वीडियो में केयरटेकर जहां हाथी के बच्चे के लिए दूध तैयार करते दिख रहा है. वहीं बच्चा जल्दी से जल्दी दूध मिलने की जिद कर रहा है.
खाने के लिए जिद कर रहा बच्चा
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर Torie Hogarth नाम के एक यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर इसे शेयर किया है. इस वीडियो में एक हाथी का प्यारा बच्चा अपने केयरटेकर के सामने दूध मिलने का बेसब्री से इंतजार करते देखा जा सकता है. इस दौरान जहां केयर टेकर दूध को बोतल में डाल कर तैयार करते नजर आया, वहीं हाथी का अपने बेसब्री में अजीबोगरीब हरकत करता दिखा.
यूजर्स हुए कायल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख लगातारा यूजर्स अपने क्यूट रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे दिल चुरा लेने वाला वीडियो बताया है.