Agra News: जब एक ही ट्रैक पर पहुंच गईं दो ट्रेनें, सामने इंजन देख दंग रह गए यात्री, ये निकला मामला देखें फोटोज़

Digital media News
By -
2 minute read
0
 1 of 5

आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर शुक्रवार को उस वक्त अजब स्थिति बन गई, जब रुनकता-कीठम के बीच दिल्ली की ओर जा रहीं पटना-कोटा एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर पहुंच गईं।प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर दो ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर पहुंचने की घटना पर लोग टिप्पणियां करने लगे। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। इसकी जांच भी करा ली गई है।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की सुबह कोहरे में गाड़ी संख्या (03239) पटना-कोटा एक्सप्रेस मथुरा की ओर जा रही थी। रास्ते में इंजन में खामी आने के कारण दूसरा इंजन भेजा गया, तब दूसरे इंजन से उसे मथुरा तक ले जाया जा रहा था। इसके बाद ही गाड़ी संख्या (02716) सचखंड एक्सप्रेस भी मथुरा की ओर जा रही थी।

 2 of 5

पटना-कोटा एक्सप्रेस में पीछे भी इंजन लगा था। ऐसे में पीछे आकर रुकी सचखंड एक्सप्रेस से जब यात्री नीचे उतरे तो दंग रह गए। पटना-कोटा एक्सप्रेस के पीछ लगा इंजन देख उन्हें लगा सामने से भी ट्रेन आ रही है।

 3 of 5

मामला रुनकता के पास का है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 4 of 5

वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। मामला सामने आने के बाद पूछताछ शुरू हो गई। रेलवे अधिकारियों ने घटना के बारे में रुनकता में जांच करवाई तो इस तरह की घटना का नहीं होना पाया गया।

 5 of 5

इस संबंध में आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पटना कोटा का इंजन खराब होने के कारण उसमें पिछले हिस्से में इंजन लगाकर मथुरा भेजा जा रहा था। इसी दरम्यान सचखंड भी इसी रूट पर दिल्ली जा रही थी। एक ही ट्रैक पर आने की बात ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण की जांच कराई गई थी। ऐसा मामला नहीं निकला।                                               source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)