Viral Video: नागिन डांस हुआ पुराना, लड़के 'मुर्गा डांस' करके मचाया इंटरनेट पर तहलका! देखिए वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

Man Performs Murga Dance: शादी-ब्याह जैसे ईवेंट अपने देश में बिना अतरंगी डांस के पूरे ही नहीं होते हैं. आजकल ऐसे डांस वीडियो शेयर करने का भी ट्रेंड चल पड़ा है. सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर एक से बढ़कर एक मज़ेदार और दिलचस्प वीडियो दिखाई देते रहते हैं. इसी सिलसिले में एक और वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऐसा हाहाकारी मुर्गा डांस (Funny Dance Video of Man) कर रहा है कि लोग उसे देखकर दंग हो रहे हैं.कभी कोई नागिन डांस करके तहलका मचा देता है तो कभी किसी का डांस इतना ज्यादा एनर्जेटिक हो जाता है कि लोग डर जाते हैं. इस वक्त वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शादी के फंक्शन में नागिन डांस छोड़कर मुर्गा डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो लोगों को खूब शेयर किया जा रहा है क्योंकि ऐसा स्टाइल इससे पहले किसी ने शायद ही देखा हो.

शख्स का अतरंगी मुर्गा डांस

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स किसी शादी-ब्याह के स्टेज पर अजीबोगरीब मुर्गा डांस करते हुए नज़र आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है. नागिन डांस में लोगों को फन बनाकर डसते हुए आपने खूब देखा होगा लेकिन ये शख्स जिस तरह से मुर्गा बनकर डांस कर रहा है, वो बहुत अजीब और मज़ेदार है. आसपास के लोग उसके इस अतरंगी नाच का वीडियो भी बना रहे हैं. ऐसे ही किसी शख्स ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो इस वक्त लोगों को बहुत ही दिलचस्प लग रहा है.

50 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ashikali2158 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 5.3 मिलियन यानि 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं और इस शख्स के मज़े लिए हैं. खासतौर पर उसके एक्सप्रेशंस लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)