सिरसिल्ला (तेलंगाना), एजेंसी। तेलंगाना के सिरसिल्ला जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक 18 वर्षीय लड़की का अपहरण उस समय कर लिया गया, जब वह अपने पिता के साथ थी। अपहरणकर्ताओं ने सरेआम उसका अपहरण किया और गाड़ी में बैठाकर वहां से फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई घटना
बता दें कि ये घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें कार सवार कुछ बदमाश लड़की का अपहरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, 23 का सेकंड में वीडियो में दिखाई देता है कि सफेद कार में सवार कुछ बदमाश क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उस कुछ लोग कार से उतरते हैं। तभी वहां अपने पिता के साथ मौजूद एक लड़की को एक बदमाश ने पकड़ लिया।
साकार हो रहा पीएम मोदी का 'न्यू इंडिया' का सपना, युवाओं ने संभाला मोर्चा : स्मृति ईरानी
# | Telangana: An 18-year-old girl was kidnapped in front of her father when they were returning to their house after visiting a temple, in the Sircilla district
(CCTV visuals) pic.twitter.com/GYedm9jkHJ
#WATCH | Telangana: An 18-year-old girl was kidnapped in front of her father when they were returning to their house after visiting a temple, in the Sircilla district
— ANI (@ANI) December 20, 2022
(CCTV visuals) pic.twitter.com/GYedm9jkHJ
अपने पिता के साथ मंदिर से घर लौट रही थी लड़की
जानकारी के अनुसार, लड़की एक मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थीं। हालांकि, लड़की का पिता कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाया और वहां से भाग गए। इस बीच लड़की के पिता ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह कुछ नहीं कर सका। बता दें कि सीसीटीवी में कैद हुई सफेद रंग की कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं, लड़की के अपहरण के मामले पर वेमुलावाड़ा डीएसपी नागेंद्र ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हम उनका पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। घटना में 4 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि युवती पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। अब जब वह बालिग हो गई है तो हो सकता है कि उसे उसका प्रेमी ले गया हो। फिलहाल उन्हें पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।
सिर्फ कर्मचारी को ही एनपीएस का पैसा पाने का हक, राज्य या केंद्र सरकार नहीं कर सकती दावा- PFRDA
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ