Viral Video: पहली बार पति के लिए रोटी बनाकर लाई पत्नी, रोटियों की हालत देख हिल गया पति, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक पति-पत्नी का मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें पति बेचारा गलती से पत्नी के हाथ की बनी रोटी खाने की ख्वाहिश बता बैठा. मगर इसके बाद पत्नी जो कुछ बनाकर ले आई, देखकर बेचारा पति अंदर तक हिल गया. हालांकि वीडियो में सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो कुछ ही देर में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.

पति के लिए रोटी बनाकर लाई पत्नी

कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि दोनों की नई-नई शादी हुई है. दोनों बहुत खुश भी हैं और उसी वक्त पति ने पत्नी के हाथ की बनी रोटी खाने की इच्छा जताई. पत्नी भी तुरंत खुशी-खुशी किचन में रोटी बनाने चली गई. इधर पति आराम से बेड पर बैठ गया. कुछ मिनट बाद पत्नी ने रोटी बनाई और थाली में सब्जी के साथ परोस दी. मगर पति ने जैसी ही खाने के लिए रोटी हाथ में ली बेचारा अंदर तक हिल गया.

कैमरे में रिकॉर्ड किया सबकुछ

वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने तुरंत कैमरा ऑन किया और पत्नी को आवाज दी. पत्नी भी खुशी-खुशी दौड़ी चली आई, मानो आज उसकी तारीफ होने वाली है. मगर जैसे ही वो सामने आई पति ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत अच्छा पापड़ बनाया है. पति टोकता है, 'ये रोटी है?' इस बीच पत्नी का रिएक्शन देखने लायक होता है. बेचारी भरी आवाज में कहती है कि उसने बड़ी मुश्किल से रोटी बनाई है. इतना कहते ही वो अंदर चली गई.

यहां देखें मजेदार वीडियो

वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि पत्नी के किचन में जाते ही पति उसके करीब पहुंचा और कहा, 'नहीं...नहीं बहुत अच्छा बनाया. बहुत शुक्रिया. बेचारी सीख रही है.' इतना कहने के बाद पति खूब हंसता है. मालूम हो कि पति-पत्नी का ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर yourfunzone हैंडल से साझा किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)