Bihar Election Result: बिहार के 17 नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का रिजल्ट घोषित, पटना में सीता साहू ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट...

Digital media News
By -
0

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती हो चुकी है. बिहार के 17 नगर-निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के परिणाम आ गए हैं. गया को छोड़कर 16 शहरों में मेयर महिलाएं बनी हैं, जबकि 7 सीटें ही महिलाओं के लिए रिजर्व थीं. पटना नगर निगम से एक बार फिर से सीता साहू मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं डिप्टी मेयर पद के पद पर रश्मि चद्रवंशी काबिज हुई हैं. 17 में से 6-6 मेयर बीजेपी और महागठबंधन में शामिल पार्टियों के समर्थित बने हैं, जबकि 3 बीजेपी समर्थित डिप्टी मेयर चुने गए. वहीं महागठबंधन में शामिल पार्टियों के 5 डिप्टी मेयर बने हैं.

पटना में मेयर पद पर बीजेपी समर्थित सीता साहू ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आरजेडी समर्थित महजबीं को हराया है. वहीं डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी समर्थित कैडिंडेट रेशमी चंद्रवंशी ने जीत दर्ज कर ली है. आरा नगर निगम से इंदू देवी ने मेयर और पूनम देवी ने डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है. गया से गणेश पासवान मेयर चुने गए हैं तो वहीं चिंता देवी को डिप्टी मेयर चुन लिया गया है. भागलपुर से डॉक्टर वसुंधरा लाल मेयर और डॉक्टर सलाउद्दीन को डिप्टी मेयर चुना गया है. पूर्णिया में विभा कुमारी ने मेयर पद पर कब्जा किया है, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता बनीं हैं.

वहीं मुजफ्फरपुर नगर निगम से मेयर राकेश कुमार और मोनालिसा को डिप्टी मेयर चुना गया है. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी नगर निगम से प्रीति गुप्ता मेयर और लालबाबू गुप्ता डिप्टी मेयर के पद पर काबिज हुए हैं. सीतामढ़ी से विशाल कुमार मेयर बने हैं. मुंगेर नगर निगम से कुमकुम देवी मेयर और मोहम्मद खालिद हुसैन को डिप्टी मेयर चुना गया है. कटिहार से उषा देवी मेयर चुनीं गईं हैं. वहीं छपरा से राखी गुप्ता मेयर और डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता बनीं हैं जबकि दरभंगा से अंजुम आरा ने मेयर का पद जीता तो नाजिया हसन डिप्टी मेयर बनीं हैं. बिहारशरीफ से अनीता देवी मेयर और आयशा शाहीन डिप्टी मेयर, सासाराम से काजल कुमारी मेयर और डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, बेगूसराय से पिंकी देवी मेयर जबकि अनीता राय डिप्टी मेयर चुनीं गईं हैं.

17 नगर निगम में मेयर का रिजल्ट

पटना-सीता साहू
कटिहार-उषा देवी अग्रवाल
मुजफ्फरपुर-निर्मला देवी
भागलपुर से डॉ. वसुंधरा लाल
गया से वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान
सासाराम से काजल कुमारी
बिहारशरीफ से अनीता देवी
आरा से इंदु देवी
छपरा से राखी गुप्ता
मोतिहारी से प्रीति गुप्ता
बेतिया से गरिमा देवी सिकारिया
सीतामढ़ी से रौनक जहां परवेज
दरभंगा से अंजुम आरा
समस्तीपुर से अनीता राम
पूर्णिया से विभा कुमारी
मुंगेर से कुमकुम देवी
बेगूसराय से पिंकी देवी

17 नगर निगम में डिप्टी मेयर का रिजल्ट

पटना नगर निगम से रश्मि चंद्रवंशी बनी डिप्टी मेयर
मुजफ्फरपुर से मोनालिसा
भागलपुर से सलाउद्दीन अहसन
गया से चिंता देवी
कटिहार से मंजूर खान
सासाराम से सत्यवंती देवी
बिहारशरीफ से आइशा शाहीन
आरा से पूनम देवी
छपरा से रागनी देवी
मोतिहारी से लालबाबू प्रसाद गुप्ता
बेतिया से गायत्री देवी
सीतामढ़ी से आशुतोष कुमार
दरभंगा से नाजिया हसन
समस्तीपुर से रामबालक पासवान
पूर्णिया से पल्लवी गुप्ता
मुंगेर से खालिद हुसैन
बेगूसराय से अनीता देवी

बता दें कि 28 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत बिहार के 23 जिलों में मतदान हुआ था. कुल 68 नगर पालिका में वोटिंग हुई थी. इसमें पटना समेत कुल 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में मतदान हुआ था. दूसरे चरण में कुल 1665 पद के लिए मतदान हुआ था. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529, मुख्य पार्षद के लिए 68 और उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद निर्धारित है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11127 थी. इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 9430, उप मुख्य पार्षद के लिए 835 और मुख्य पार्षद के लिए 862 अभ्यर्थी मैदान में उतरे थे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)