viral Video: शादी के मंडप पर हो रही थी फेरे की तैयारी... दूल्हा खेल रहा था क्रिकेट! वीडियो में देखें क्या था पूरा सीन

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक दूल्हे को देखा जा रहा है, इसमें वह दोस्तों के फेंके फूल को बैटिंग करने के अंदाज में शॉट लगाते हुए दूर फेंकते देखा जा रहा है. Bride and Groom Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन काफी तेज है, ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इसका असर पड़ते देखा जा रहा है. जहां शानदार अंदाज में शादी के मंडप में एंट्री ले रही दुल्हनों के वीडियो पर सोशल मीडिया की नजरें टिक जाती हैं. वहीं मस्ती मजाक करते दूल्हे पक्ष वाले भी सभी का ध्यान खींचने में महारथ हासिल करते देखे जाते हैं.

हाल ही के समय में ऐसे कई वीडियो की भरमार लगी हुई है. जिन्हें देख यूजर्स का मनोरंजन होते देखा जा सकता है. वायरल होने वाली एक वीडियो में इन दिनों एक दूल्हे को शादी के मंडप पर क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है. जिसके बैटिंग के अंदाज को देख हर किसी की हंसी निकल पड़ी है और वह अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं.

News Reels

मंडप से लगाया क्रिकेट शॉट

वायरल हो रही एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर वर्षा नाम की प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे और दुल्हन को मंडप पर बैठे देखा जा रहा है. इस दौरान पंडित जी मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूल्हा और दुल्हन बाकी रस्मों को पूरा करते हैं. इसी दौरान दूल्हे के दोस्त मजाक करते हुए एक फूल को दूल्हे की ओर फेंक देते हैं.

यूजर्स रह गए दंग

इस पर दूल्हा किसी चीज से उस फूल को बैट की तरह घुमाते हुए एक शॉट लगा कर उसे शादी के मंडप से दूर फेंक देता है. जिसे देख हर कोई दूल्हे को क्रिकेट लवर बता रहा है. वहीं यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 63 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार हैरान होकर दूल्हे की बैटिंग स्किल को ही निहार रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)