महिला के साथ क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और एक पुरुष ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हैं। वीडियो देखने से लग रहा है कि दोनों अगले आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आप वीडियो में आगे देखेंगे कि महिला खड़ी है, तभी कुछ देर बाद एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ जाता है और महिला के हाथ से बैग छीन लेता है। यह देख महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है। बावजूद इसके युवक महिला के हाथ से बैग छीनने में कामयाब हो जाता है। वहीं महिला की जान भी बाल-बाल बची।
आप ऐसी गलती ना दोहराए
इस वीडियो को @NCIBHQ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक न आए,वरना आप भी हो सकतें है इस तरह के घटना का शिकार। यानी आसान भाषा में समझिए कि जब ट्रेन स्टेशन पर रुकती है, तभी आप अपने कोच से निकलकर गेट तक आए, नहीं तो आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
#सावधान….
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) December 29, 2022
ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक न आए,
वरना आप भी हो सकतें है इस तरह के घटना का शिकार। pic.twitter.com/4kYlr8Hni6
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ