शहाबुद्दीन को महिला कांस्टेबल से पहनाई थी हथकड़ी. लालू के खिलाफ ताल ठोकने वाले IPS बने बिहार के नए डीजीपी, नोटिफिकेशन जारी : RS भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे अब लगभग यह तय हो चुका है. इस फैसले को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. RS भट्टी को जानने वाले बताते हैं कि वे काफी कड़क मिजाज के हैं. आईपीएस के रूप में उन्होंने खुलेआम लालू सरकार को चैलेंज किया था. इतना ही नहीं शहाबुद्दीन को गिरफ्तारी करने में भी उनका ही मास्टरमाइंड था. वर्तमान DGP एसके सिंघल 19 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. RS भट्टी के आने से बिहार में क्राइम का ग्राफ कम होगा.
बता दें कि आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने बिहार के कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटायी है. कानून -व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव उन्होंने प्रयास किया. आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. जो कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं.
उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तार करने में प्रमुख योगदान दिया है. शायद यही कारण था कि साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लाया गया था. उन्हें सिवान में डीआईजी के रूप में पदभार सौंपा गया था.
सिवान के तत्कालीन सांसद और बहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करना के लिए जो योजना बनी थी, उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. उस वक्त भट्टी तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ