सूचना मिलते ही नगर थाना कांड संख्या-11/22 धारा-395 भादवि दर्ज करते हुए अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया।जिसमे अरुण कुमार गुप्ता,अनु.पु.पदा.,सदर,पु.नि.विश्वमोहन चौधरी,थानाध्यक्ष, नगर थाना,अ.नि अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना,अ.नि.मनीष कुमार,प्रभारी,तकनीकी शाखा,सिपाही कुमार चिरंजीवी, तकनीकी शाखा सिपाही नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा को शामिल करते हुए वायरलेस के माध्यम से जिले सभी थानाध्यक्षों को गहन वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया। गठित SIT टीम ने तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटों के अन्दर चिरैया ब्लॉक रोड से लुटेरे गैंग के दो अपराधी अभिषेक त्रिपाठी पिता सुनिल मणी त्रिपाठी साकिन राजा बाजार थाना नगर एवं रूपेश कुमार पिता शंभु राय साकिन पाठक टोला पठखौलिया थाना तुरकौलिया को लूटे गए रूपये में से 4 लाख 90 हजार 280 रूपया चार पिस्टल,एक देशी कट्टा,13 जिंदा कारतूस एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही अपराधियो के पास से लूट कांड मे प्रत्युक्त टाटा टियागो कार रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-05AB-4865,फ्लिप कार्ट दफ्तर से लूटा हुआ एक काला रंग का बैग व तीन फ्लिपकार्ट पार्सल भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त अभिषेक त्रिपाठी का अपराधिक इतिहास है।उस पर नगर थाना क्षेत्र में कई कांड पूर्व में दर्ज है।एसपी ने बताया कि उक्त कांड के उद्भेदन के लिए SIT टीम को प्रशस्ति पत्र व राजेश कुमार,अनु.पु.पदा. सिकरहना पु.नि.जयप्रकाश सिंह,ढाकाअंचल,पु.अ.नि.सुनील कुमार थानाध्यक्ष चिरैया मु.अ.निअवधेश कुमार सिंह, चिरैया चौकीदार 3/7 अनवर आलम,चिरैया व गृहरक्षक रामप्रकाश सिंह ओम प्रकाश सिंह,दिनेश प्रसाद चिरैया सहित थाना गश्ती दल के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को आगामी अपराध गोष्ठी में दस हजार रूपया नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही मामले मे शामिल अन्य लोगो को शीघ्र गिरफ्तार कर उनपर स्पीडी ट्रायल चलाते हुए कठोरतम सजा माननीय न्यायालय के माध्यम से दिलाई जाएगी।
Source: digital media