Motihari Crime News: चैलाहां में किसान की गला रेत कर हत्या, खेत में मिला शव...

Digital media News
By -
0

बंजरिया,  थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल के किसान मुन्नीलाल भगत (60) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की रात की बताई जाती है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर शव को आलू के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चला है और न स्वजनों ने इस सिलसिले में अबतक कोई आवेदन दिया है। बावजूद इसके पुलिस घटना के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा।

शरीर के अन्य हिस्से पर चाकू के निशान

घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त किसान शाम में अपने घर के पीछे आलू की फसल को देखने गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो लोगों ने चारों तरफ खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। सुबह में कुछ लोगों ने आलू के खेत में मुन्नीलाल के शव को देखा तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। किसान के शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है तथा उसके पेट पर तथा शरीर के अन्य हिस्से पर चाकू के निशान थे। बहरहाल किसान की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हत्या के बाद किसान के घर में मचा कोहराम

किसान मुन्नीलाल भगत की हत्या के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ा है। परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है। सभी का शादी विवाह हो गया है। लगभग आधा दर्जन पोता-पोती व नाती- नतिन है। किसान की हत्या से पूरा परिवार दहशत में है। पारिवारिक सूत्रों व ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी फिर भी उसकी हत्या कर दी गई, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। किसान की पत्नी ,पतोहू का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही है कि हम केकर बिगङले रही जे हमर रजऊ के लोग मार देलख। यह कह-कह कर वह बेहोश हो जा रही है। बड़ी मुश्किल से ग्रामीण महिलाएं ने उसे शव से अलग किया तब जाकर दाह-संस्कार संभव हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)