Delhi Fire: दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर 11 फायर टेंडर

Digital media News
By -
2 minute read
0

Delhi News: दिल्ली में एक और आग लगने की घटना सामने आई है. झिलमिल इंड्रस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई है. आग को काबू पाने के लिए मौके पर फायर टेंडर्स की 11 गाड़ियां मौजूद हैं. गनीमत है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. बीते दिनों दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं.

फायर सर्विस के निदेश क्या बोले?

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.


News Reels

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित एक होटल में सोमवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि कड़कड़डूमा अदालत परिसर के पास स्थित इस होटल की तीसरी मंजिल पर रसोई में आग लग गई. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया.

वहीं, 1 दिसंबर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 टूटी चौक के पास शाम 6.15 बजे पर कुछ गाड़ियों में भीषण आग लग गई. यह हादसा ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हुआ. जिन गाड़ियों में आग लगी वह ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

बीते महीने में दिल्ली के चांदनी चौकके भागीरथ पैलेस इलाके के थोक बाजार में 24 नवंबर की रात भीषण आग लगने से करीब 100 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ था. आग पर काबू पाने में कई घंटों का समय लगा था. पतली गली होने की वजह से आग बुझान में देरी हुई. तीन बिल्डिंग आग लगने के बाद ढह गए थे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)