Jaipur: जयपुर में भगवान से शादी के बाद चर्चित पूजा सिंह को लेकर अब आई ये खबर

Digital media News
By -
2 minute read
0

जयपुर न्यूज़ डेस्क - सालिग्राम जी से शादी के बाद चर्चा में आईं राजस्थान के जयपुर जिले की पूजा सिंह को लेकर अब एक और खबर आई है। पूजा 30 साल की हो चुकी हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा है। पूजा ने 8 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाजों के साथ भगवान से शादी की थी। इस शादी के बाद पूजा सोशल मीडिया पर छा गईं। हर जगह उनकी चर्चा होती थी। पूजा की शादी में 300 से ज्यादा रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. भगवान के साथ फेरे लेने से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत का भी प्रदर्शन किया गया। फेरे के दौरान पूजा ने अपनी मांग में सिंदूर की जगह चंदन भरवा लिया और शादी के बाद पूजा की विदाई भी कर दी गई।

पूजा की इस शादी से उनके पिता खुश नहीं थे, इसलिए शादी में शामिल नहीं हुए। उनकी मां ने तलवार रख बेटी का चंदा लिया था। पूजा ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है। वह जयपुर जिले के गोविंदगढ़ पंचायत समिति के गांव नृहासिंहपुरा में रहती हैं। लेकिन अब पूजा फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, अब वह इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। सोशल मीडिया पर नियमित रूप से पोस्ट करने वाली पूजा ने पिछले पांच दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है।

शादी पर जब पूजा ने सफाई दी तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने शोहरत पाने के लिए ऐसा किया। अब इसकी असल वजह तो पूजा ही बता सकती हैं। लेकिन शादी के बाद इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स जरूर बढ़ गए हैं. पूजा सिंह ने 15 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी को लेकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए मैं माफी मांगता हूं, मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. विवाह से पूर्व पंडित जी ने कहा कि विष्णु विवाह आपको रीति-रिवाज से करना है, इसलिए मैंने पूरे सम्मान के साथ विवाह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)