Badarpur News: बदरपुर में बदला लेने के लिए हुई थी युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुए युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को पकड़ा है. बीते मंगलवार देर शाम बदरपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी. (Man stabbed to death in Badarpur)

बदरपुर हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज हुआ था वायरल.

नई दिल्लीः दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुए युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को पकड़ा है. मंगलवार देर शाम बदरपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें हत्या की वारदात कैद हुई थी. मृतक की पहचान केशव उर्फ काके के रूप में हुईं थी. (Man stabbed to death in Badarpur)

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 20 दिसंबर (मंगलवार) की रात करीब 8:15 इस संबंध में सूचना मिली थी. बताया गया था कि कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मारा है और उसे एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 29 वर्षीय केशव उर्फ काके को चाकू मारा गया है, जो बदरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी इलाके का रहने वाला है. साथ ही पुलिस को एक और सूचना रात करीब 11:00 बजे एम्स ट्रामा सेंटर से मिली कि केशव उर्फ काके को मृत घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 304 में परिजन के शिकायत पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की गईं.

जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें तीन संदिग्ध पाए गए. जिसमें से दो की पहचान विक्की उर्फ ऋतिक और कोहिनूर उर्फ चवन्नी के रूप में हुई. लोकल इंक्वायरी और सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपनी गुनाह कबूल की है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मैरिज फंक्शन के दौरान कोहिनूर का मृतक केशव के साथ झगड़ा हुआ था. इस दौरान केशव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोहिनूर की पिटाई की थी. उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज हैं. वहीं इस वारदात शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)