Gujarat: बीमार मां से अस्पताल में मिले पीएम मोदी, video

Digital media News
By -
0

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं, पीएम मोदी अस्पताल में मां हीराबा से मिले.

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबा की तबीयत में अब सुधार है. बुधवार को हीराबा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है. बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के मैसूर में पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का भी एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनका बेटा-बहू, पोता और कार के ड्राइवर को भी चोटें लगी थीं.

 हेल्थ रिपोर्ट

इधर, सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के.कैलासनाथन यूएन अस्पताल में हीराबा का हालचाल लेने पहुंचे. साथ ही भाजपा विधायक दर्शनाबेन वाघेला, विधायक कौशिक जैन भी अस्पताल पहुंचकर हीराबा के स्वास्थ्य का जायजा लिया. पीएम मोदी शाम करीब चार बजे अहमदाबाद पहुंचकर अपनी मां से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गए. यहां अस्पताल में मां का हालचाल लिया तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की चर्चा की. इसके बाद वह निकल गए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नरोदा, सरदारनगर और एयरपोर्ट पुलिस का स्टाफ थानों को सुरक्षा दी गई है. यूएन मेहता अस्पताल के आस पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट एरिया को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस की तैनाती है.                                                     Click👇👇👇

राहुल ने प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.'

हीराबा के लिए वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के जल्द आरोग्य की प्रार्थना कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान किया गया. बनारस के लोग मंदिर में हवन पूजन करने के साथ उनके दीर्घायु की प्रार्थना की. वाराणसी के अस्सी घाट पर शिवालय में काशी के लोगों ने बकायदा महामृत्युंजय अनुष्ठान का आयोजन किया.

गौरतलब है कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है. इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था. तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भी पीएम मोदी हीराबा से मिले थे. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए गए. पीएम मोदी ने चरण स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी अपनी मां के पास करीब 45 मिनट तक रहे. हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में फ्लोटिंग कुर्सी पर बैठकर वोट डालने पहुंची थीं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)