Gujarat Crime News: सूरत के अमरोली इलाके में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नौकरी से निकाले जाने से नाराज दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक, उसके पिता और उसके मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल नाबालिग और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में वेदांत टैक्सो नाम की कढ़ाई की फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ दिन पहले दोनों कर्मचारियों को फैक्ट्री मालिक ने काम से हटा दिया था। रविवार को नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों और फैक्ट्री के मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री के मालिक कल्पेश ढोलकिया पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे कल्पेश के पिता धनजीभाई और मामा घनश्यामभाई पर भी हमला कर तीनों को मार डाला।
सुबह करीब 10 बजे की है घटना
डीसीपी हर्षद मेहता ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अमरोली स्थित वेदांता टैक्स में हुई। कुछ दिन पहले कारीगरों ने कढ़ाई फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था। पुलिस जांच में पता चला कि नाइटशिफ्ट में काम नहीं करने के कारण दोनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसलिए दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की हत्या की है।
हत्या की घटना के बाद हाई लेवल मीटिंग
सूरत के अमरोली में कढ़ाई फैक्ट्री के व्यापारियों की हत्या को लेकर हाई लेवल मीटिंग की जा रही है। ये मीटिंग सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी पहुंचे। मामले को लेकर स्थानीय विधायक, समुदाय के नेताओं और उद्योगपतियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने पर चर्चा होने की संभावना है।
Source: digital media