gorakhpur news:गोरखपुर में घायल भिखारी की जेब से मिले इतने नोट, गिनने वाले भी रह गए दंग- इशारों से मांगता है भीख

Digital media News
By -
0

गोरखपुर, digital media गोरखपुर जिले में अमीर भिखारी मिला है। उसकी जेब से निकले नोटों को देख हर कोई सन्न रह गया। भिखारी को गुलरिहां के भटहट कस्बे में मुख्य चौराहे पर बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घायल भिखारी को सीएचसी भटहट भिजवाया। इलाज के दौरान भिखारी की जेब से डॉक्टरों को तीन लाख 64 हजार रुपये मिले, जिसे देख हर व्यक्ति हतप्रभ रह गया।

स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने मारी टक्कर

पिपराइच के समदार खुर्द निवासी 62 वर्षीय शरीफ बऊक मूकबधिर है। परिवार में कोई नहीं होने से भतीजे इनायत अली के साथ रहते हैं। पुलिस का कहना है कि प्रतिदिन भटहट कस्बे में पहुंचकर लोगों से इशारों से ही पैसे मांगना शरीफ की दिनचर्या में शामिल है। शुक्रवार को भी वह कस्बे में पहुंचे थे। दोपहर एक बजे पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र बैलो निवासी आदित्य यादव एक अन्य युवक के साथ रेसर बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे। इसी दौरान शरीफ को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान शरीफ घायल होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

तीन लाख 64 हजार 150 रुपये हुए बरामद

चौकी प्रभारी ज्योति नारायन ने बाइक समेत युवकों को हिरासत में ले लिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शरीफ बऊक की जेब से 2000 रुपये के 168 नोट, 500 रुपये के 50 नोट, 200 रुपये के चार नोट, 100 रुपये के 14 नोट व 50 रुपये के 12 नोटों समेत कुल तीन लाख 64 हजार 150 रुपये बरामद हुए हैं। शरीफ का पैर टूट गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बता दें कि गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के मामले में भिखारी जेल भी जा चुका है।

क्या कहती है पुलिस

चौकी प्रभारी ज्योति नारायन ने बताया कि घायल भिखारी इशारों में ही किसी को भी पैसा देने से मना करता रहा, इसलिए जब तक वह ठीक होकर वापस नहीं आएगा, तब तक पैसा थाने के मालखाने में जमा करा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)