उत्तरकांशी में भूकंप की गहरायी 5 किलोमीटर आंकी गयी. इससे पहले भी 6 नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.
नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप
देश के भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई जिसका केंद्र काठमांडू के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था. भूकंप काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
नेपाल में इस साल भूकंप के कई झटके महसूस किये गये
गौरतलब है कि नेपाल में इस साल भूकंप के कई झटके महसूस किये गये. जिसमें सबसे अधिक नुकसान 8 नवंबर को आये 6.6 तीव्रता के भूकंप से हुआ था. कुल 6 लोगों की इस भूकंप ने जान ले ली थी. हालांकि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल नेपाल में करीब 28 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ