Delhi News: खाकी हुई दागदार ! 50 लाख का सोना लूटने का आरोप, 2 हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड, मामला दर्ज

Digital media News
By -
2 minute read
0

Delhi IGI Airport Loot Case: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात 2 कॉन्स्टेबल पर दो शख्स को डरा धमका कर एक किलो सोना लूट लेने का आरोप लगा है. सोने का बाजार भाव करीब 55 लाख रुपये है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलने के एफआईआर दर्ज की गई. वहीं शुरुआती जांच के बाद डीसीपी ने करवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और आगे की करवाई में पुलिस जुट गई है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात 2 कॉन्स्टेबल ने 20 दिसंबर को एयरपोर्ट पर पहले मस्कट और फिर कतर से आए 2 यात्रियों से जांच के नाम पर उनके पास से 55 लाख रुपये के क्रमशः 600 ग्राम और 400 ग्राम यानी कुल 1 किलो सोना पुलिसिया करवाई के नाम पर डरा धमका कर ले लिया. इसके बाद वे दोनों डरे सहमे अपनी जान की सलामती समझकर उस वक्त अपने घर किसी तरह हैदराबाद और राजस्थान के लिए निकल गए.

पीड़ितों ने सोने के मालिक को सुनाया पूरा मामला
वहां पहुंच जब सोने के मालिक ने उसके बारे में पूछा तो सारा किस्सा सुनाया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाने आकर आरोपी दोनों कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शुरुआती जांच के बाद एफआईआर हुआ और फिर एयरपोर्ट डीसीपी ने तुरंत करवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार कर विभागीय जांच भी की जा रही है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जो सोना लाया गया, वो अवैध तरीके से लाया गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर दोनों पुलिसकर्मी ने उठाना चाहा.

कस्टम अधिकारी को दी गई जानकारी
अब इस मामले की जानकारी कस्टम अधिकारी को दे दी गई है, ताकि वो इस अवैध तरीके से लाए इस सोने की जांच कर पूरे मामले को साफ कर सके. वहीं दूसरी ओर इस तरह पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित से लूट या एक्सटॉर्शन जैसे वारदात को अंजाम देने पर पुलिस के कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है. आपको बता दें कि पीड़ित गरीब मजदूर हैं, जो विदेश कमाने गया था और कुछ पैसे के लोभ में वे दोनों इस सोने को लेकर दिल्ली आए थे.


Source : digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)