Delhi Police and DMRC Guidelines for New Year 2023: नए साल के आगमन को लेकर देश दुनिया में जश्न की तैयारी इस समय जोरों पर हैं. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है. डीएमआरसी ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) के सभी गेट पर निकासी की सुविधा पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से पूर्व समय अनुसार ही यात्रियों द्वारा मेट्रो ट्रेन सुविधा के लिए एंट्री की जा सकती है.
डीएमआरसी प्रशासन ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से राजीव चौक (कनॉट प्लेस) और आस-पास के क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनेक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 31 दिसंबर की रात को लोग भारी संख्या में नए साल के स्वागत का जश्न मनाते हैं. दिल्ली के राजीव चौक पर इस अवसर पर अधिक भीड़ इकट्ठा होती है और इस बार भीड़ बढ़ने का भी अनुमान है. इसी को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट से एग्जिट सुविधा बंद रहेगी. इसके अलावा पूर्व समय सारणी के अनुसार ही राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट से यात्रियों के लिए एंट्री जारी रहेगी.
NEW YEAR EVE UPDATE
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) December 30, 2022
To ease overcrowding on New Year's Eve (31st December 2022), exit from Rajiv Chowk Metro Station will not be allowed from 9 PM onwards. However, entry of passengers will be allowed till the departure of the last train.
Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/XA8XBbZ5xR
दिल्ली में नए साल पर भूलकर भी जोश में न खोए होश
नए साल में उपद्रवी लोगों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सड़कों पर हुड़दंग करने वाले और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को दिल्ली पुलिस ने सख्त हिदायत दी है. नए साल पर निगरानी के लिए लगभग 16,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें 2500 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 31 दिसंबर की शाम से ही दिल्ली पुलिस सड़कों पर कानून का उल्लंघन करने वालों पर खास नजर रखेगी. कोरोना संकट के 2 साल बाद माना जा रहा है कि इस बार लोगों द्वारा नए साल का जमकर जश्न मनाया जाएगा, इसलिए दिल्ली पुलिस के लिए राजधानी में कानून व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा की इन दिनों खासतौर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ