mp taja khabar: चौथी कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल बस में हुई घटना

Digital media News
By -
1 minute read
0

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल से घर लौट रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। इसके बाद घर वापस के आने के लिए वह स्कूल बस में चढ़ा। स्कूली बस के सीट में बैठने के थोड़ी समय बाद ही बच्चा अपनी सीट से गिर गया। बस में मौजूद कलिंजर ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी। इसके बाद छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार मध्य प्रदेश का अभी तक सबसे कम उम्र में हुआ हार्ट अटैक की घटना में से एक है।

पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान 12 वर्षीय मनीष जाटव के रूप में की है। वो 4 कक्षा का छात्र था। मनीष के साथ ही उसका भाई भी उसी विद्यालय में पढ़ता था।

source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)