मौके पर मौजूद लोगों ने किया बीच-बचाव
महिला ने जब आरोपी युवक के बारे में बोलना शुरू किया तो उसका पिता स्टेज पर उसको रोकने की कोशिश की। इस पर महिला ने वहीं अपनी चप्पल उतारी और उसको धुनना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उसको रोकते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्टेज पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया, देखें वीडियो क्लिक करें👉 📽
महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने इलाज और बेटी के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए भटक रही है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ संगठन और दल महिलाओं के नाम पर केवल नेतागीरी कर रहे हैं।
श्रद्धा वालकर की घटना जब से हुई है तब से लोगों में काफी आक्रोश है। सोमवार को इस घटना का आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद भी बढ़ा दी गई।
दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की मंगलवार को अनुमति दे दी। पूनावाला के वकील ने यह जानकारी दी। पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।