Viral Video: कई फीट लंबे सांप को जिंदा निगल गया कोबरा, जिसने देखा ये नजारा अंदर तक हिल गया

Digital media News
By -
1 minute read
0

 

Video: सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि सांप के सामने आते ही किंग कोबरा उसे जिंदा नगल गया. ये हैरान करने वाला दृश्य किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. Viral Video: सोशल मीडिया में ऐसे हजारों लाखों वीडियो मौजूद हैं जिनमें खतरनाक जानवरों को शिकार करते हुए देखा जा सकता है. इनमें शिकार करते हुए सांप को देखना बहुत रोमांचक भरा होता है. सांप आमतौर पर छोटे पक्षी को अपना निशाना बनाते हैं. मगर क्या कभी किसी सांप को सांप का ही शिकार करते हुए देखा है? अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी अंदर तक हिला देगा. वीडियो खतरनाक किंग कोबरा से जुड़ा है, जो शिकार की तलाश में यहां वहां घूम रहा है.

सांप को ही निगल गया किंग कोबरा

वीडियो में देख सकते हैं कि काफी देर बाद किंग कोबरा का सामना जब कई फीट लंबे सांप से हुआ तो उसने तुरंत हमला कर दिया. मालूम होता है कि किंग कोबरा ने भी पलटवार किया और तुरंत सांप का मुंह दबोच लिया. वीडियो अब जो कुछ दिखाई दिया वो वाकई चौंकाने वाला है.

दरअसल सांप का मुंह दबोचने वाला किंग कोबरा उसे जिंदा निगलने लगा. किंग कोबरा पहले उसका मुंह दबोचता है फि धीरे-धीरे निगलने लगता है. एक सांप को निगलते हुए दूसरे सांप का ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है. कुछ सेकंड के वीडियो में किंग कोबरा धीरे-धीरे सांप को जिंदा निगल गया.

News Reels

देखिए किंग कोबरा का वीडियो क्लिक👉 📽

कई फीट लंबे सांप को जिंदा निगलते हुए किंग कोबरा का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के पेज से भी शेयर किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)