Wild Animal Video: शेर ने दौड़ाया तो नदी में कूद गया भैंसा, मगर वहां मगरमच्छ ने दबोच लिया- देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0

 


Wild Animal Video: जंगल में शेर से पंगा लेने की हिम्मत कोई दूसरा जानवर नहीं कर पाता है. उसे उसकी ताकत और चपलता के कारण जंगल का राजा माना जाता है. शेर जिस जानवर पर नजर टिका ले वो उसका शिकार करके ही रहता है. अभी फिर से एक वाइल्ड एनिमल से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में शेर की रडार पर एक भैंसा आ जाता है. फिर क्या था वो उसे शिकार के लिए पकड़ने में लग जाता है. लेकिन फ्रेम में जो आगे का नजारा दिखा वो सहमा कर रख देगा.


किसी और का शिकार बन गया भैंसा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में शेर शिकार के लिए भैंसे के पीछे पड़ जाता है. जान बचाने की कोशिश में भैंसा नदी में कूद जाता है और आगे बढ़कर नदी के दूसरे किनारे पर जाने में लग जाता है. लेकिन यहां रास्ते में मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा था. वो भैंसे को देखते ही उस पर टूट पड़ा. दूसरी तरफ खड़ा शेर बस नजारा देखता रह गया वीडियो देखने के लिए क्लिक करें👉📽

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को feline.unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चौंका देने वाले इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)