किसी और का शिकार बन गया भैंसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में शेर शिकार के लिए भैंसे के पीछे पड़ जाता है. जान बचाने की कोशिश में भैंसा नदी में कूद जाता है और आगे बढ़कर नदी के दूसरे किनारे पर जाने में लग जाता है. लेकिन यहां रास्ते में मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा था. वो भैंसे को देखते ही उस पर टूट पड़ा. दूसरी तरफ खड़ा शेर बस नजारा देखता रह गया वीडियो देखने के लिए क्लिक करें👉📽वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को feline.unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चौंका देने वाले इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.