viral Video: एक बाइक पर दो कुत्ते, घर का सामान और 7 लोग... ऐसी सवारी कभी नहीं देखी होगी

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को बाइक चलाते देखा जा रहा है. जिस पर हैरतअंगेज अंदाज में कुल ग्यारह प्राणियों को सफर करते देखा जा रहा है. इन दिनों एक ओर जहां यातायात पुलिस सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा के लिए तत्परता से नियम और कानून का पालन करना सीखा रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सड़क पर चलने के दौरान यातायात के सारे नियम कानून को ताक पर रखते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यह कोई सकते में आ गया है.

आमतौर पर सड़क पर लापरवाही से चलने के कारण हादसे होते नजर आते हैं. वहीं हादसों की संख्या में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काटती देखी जाती है. इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यातायात पुलिस वाले भी अपना माथा पकड़े लेंगे.

वीडियो देख यूजर्स ने पकड़ा माथा

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें एक शख्स बाइक चलाते देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस बाइक पर उसका पूरा परिवार और उसके पालतू जानवरों को भी देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया है.

हैरतअंगेज अंदाज में बाइक पर सवार हुए लोग

फिलहाल वीडियो को एक नजर में देख आप नहीं बता पाएंगे की बाइक पर कुल कितने लोग सवार हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बाइक पर 5 बच्चों, एक महिला और बाइक सवार पुरुष को देखा जा रहा है. इसके साथ ही बाइक पर पीछे की ओर लटक रहे प्लास्टिक के कंटेनल में एक बकरी, साइड में एक कुत्ते और आगे की ओर एक कुत्ते को बैठा देखा जा रहा है. वहीं हैरानी की बात यह है कि इस पर एक मुर्गी भी सफर कर रही है.

वायरल हो रहा वीडियो

कुल मिला कर बाइक पर ग्यारह प्राणी सफर कर रहे हैं. वहीं बाइक चला रहे शख्स के धैर्य और संतुलन को देख हर कोई उसका फैन हो गया है. वहीं उसकी इस हालत को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना माथा पीट लिया है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)