Viral News: 10 लीटर दूध और करीब 1,500 रुपये की सब्जी, 72 लोगों का परिवार कर देगा हैरान

Digital media News
By -
2 minute read
0

दुनियाभर में धीरे-धीरे जॉइंट फैमिली में रहने की परम्परा कम होती जा रही है. दुनिया के बहुत से हिस्सों में तो बच्चे 18 साल की उम्र के बाद से ही माता-पिता से अलग रहना शुरू कर देते हैं. हालांकि भारत में आज भी लोग जॉइंट फैमिली में रहने की परम्परा को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. आपने भी बहुत सी जॉइंट फैमिली देखी होंगी जिनमें परिवार के सभी लोग आपस में हंसी-खुशी रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही जॉइंट फैमिली की खूब चर्चा हो रही है. अक्सर जॉइंट फैमिली में 10-12 या 15 सदस्य होते हैं लेकिन ये जॉइंट फैमिली 72 लोगों की है.

भारत की ये अनोखी जॉइंट फैमिली महाराष्ट्र के सोलापुर में रहती है जिसमें छोटे-बड़े 72 सदस्य हैं. करीब 100 साल पहले एक शख्स अपनी पत्नी के साथ कर्नाटक के सोलापुर से यहां आकर बस गया था. यह परिवार उसी शख्स का है. इस परिवार की एक के बाद एक सभी चार पीढ़ियां आज तक साथ रह रही हैं. इस परिवार के सभी 72 सदस्य एक छत के नीचे रहते हैं. यह परिवार दोईजोडे के नाम से फेमस है. सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार के खाने-पीने से लेकर काम तक की खूब चर्चा कर रहे हैं

सोलापुर के इस दोईजोडे परिवार में एक दिन में दस लीटर से ज्यादा दूध का लगता है और करीब 1,500 रुपये की सब्जी एक दिन में खत्म हो जाती है. इनकी कमाई और खर्च का हिसाब भी सभी लोग साथ बैठकर लगाते हैं. इतना बड़ा परिवार होने के बाद भी सभी महिलाएं एक साथ खाना बनाती हैं. घर की रसोई में एक बार में सात से आठ चूल्हों को जलाया जाता है. इस परिवार के सभी सदस्य कपड़ों के बिजनेस में हैं. कोई दुकान पर बैठता है तो कपड़ों को लाने ले जाने का काम देखता है. परिवार के सभी बच्चे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)