letest update: IND vs ZIM T20 WC LIVE: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Digital media News
By -
2 minute read
0

IND vs ZIM T20 World Cup 2022 LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत की टक्कर जिम्बाब्वे क साथ है. भारत के लिए यह मैच औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं बचा है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. जिम्बाब्वे की टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर चौंकाया जरूर, पर वह अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले इस मुकाबले को प्रैक्टिस मैच की तरह ले सकती है. टीम इंडिया इस मुकाबले में उन खिलाड़ियों को जरूर मौका देना चाहेगी जिन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऋषभ पंत का खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है. ऋषभ पंत प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे. दिनेश कार्तिक को बड़ी उम्मीद के साथ टीम इंडिया ने फिनिशर का रोल दिया था, लेकिन वह अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं.

गेंदबाजी में भी टीम इंडिया प्रयोग करती हुई नज़र आ सकती है. युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप में पहला मुकाबले खेलने का मौका दिया जा सकता है. आर अश्विन के स्थान पर चहल प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा हर्षल पटेल को भी टीम इंडिया प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. हर्षल भुवनेश्वर कुमार या फिर मोहम्मद शमी में से किसी एक की जगह ले सकते हैं.

सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया अपने सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आराम का मौका दे सकती है. दीपक हुड्डा को हार्दिक पांड्या के स्थान पर खेलने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि दीपक हुड्डा को पहले भी एक मैच खेलने का मौका मिल चुका है. लेकिन उस मुकाबले में वह प्रभाव नहीं छोड़ सके थे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए भी अहम है. ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास आज के मैच में रन बनाने का मौका है. इसके अलावा इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी इस मैच को प्रैक्टिस के अच्छे मौके के तौर पर ले सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)