Cheetah in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नामीबिया (Namibia) से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क ( Kuno National Park in Madhya Pradesh ) में लाए गए सभी आठ चीतों के स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने पर रविवार को खुशी जताई
इससे पहले अधिकारी ने बताया कि बड़ा बाड़ा पांच वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतत: आठों चीतों (5 मादा और 3 नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को चीतों को कुनो नेशनल पार्क लाया गया था। पीएम मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ