Cheetah in MP: नामीबिया से भारत लाए गए चीतों का कैसा है हाल? पीएम मोदी ने खूबसूरत वीडियो शेयर कर दिया अपडेट

Digital media News
By -
1 minute read
0

Cheetah in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नामीबिया (Namibia) से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क ( Kuno National Park in Madhya Pradesh ) में लाए गए सभी आठ चीतों के स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने पर रविवार को खुशी जताई पीएम मोदी ने नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर कुनो नेशनल पार्क में क्वारंटीन के लिए छोटे बाड़े में रखे गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में शिफ्ट करने को 'अच्छी खबर (Great News)' बताया। पीएम मोदी ने दो चीतों की एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बहुत अच्छी खबर। मुझे बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटीन अवधि के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है ताकि वे कुनो के प्राकृतिक वास को और अपना सकें। अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ एवं चुस्त हैं और माहौल में अच्छी तरह से ढल रहे हैं।

 कुनो नेशनल पार्क के प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया था कि दो चीतों को क्वारंटीन एरिया से निकालकर शनिवार को बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाकी छह चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)