Indian Railways: हावड़ा-देहरादून समेत 10 ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, कई गाड़ियों के परिचालन के दिन घटे, लिस्ट देखें

Digital media News
By -
2 minute read
0

Trains News: 01.12.2022 से 28.02.2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करने का निर्णय लिया गया है. कोहरे के कारण फैसला लिया गया है.

  पटना:रेलवे ने हावड़ा-देहरादून,नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनों को तीन महीने के लिए पूर्णतः रद्द कर दिया है. शुक्रवार को रेलवे की ओर से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया गया किकोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 01.12.2022 से 28.02.2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करने का निर्णय लिया गया है.

पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains Fully Cancelled)

14004- नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस- 01.12.22 से 26.02.23 तक

14003- मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 03.12.22 से 28.02.23 तक

News Reels

12357- कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस- 03.12.22 से 28.02.23 तक

12358- अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस- 05.12.22 से 02.03.23 तक

12317- कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस- 04.12.22 से 26.02.23 तक

12318- अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस- 06.12.22 से 28.02.23 तक

12369- हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस- 01.12.22 से 27.02.23 तक

12370- देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस- 02.12.22 से 28.02.23 तक

15620- कामाख्या-गया एक्सप्रेस- 05.12.22 से 27.02.23 तक

15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस- 06.12.22 से 28.02.23 तक

परिचालन के दिनों में कमी कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

दिनांक01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द रहेगा.

12988- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द

12987- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस- प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

22406- आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस- प्रत्येक बुधवार को रद्द

22405- भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरुवार को रद्द

12367- भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगल एवं गुरुवार को रद्द

12368- आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस- प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द

13019- हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस- प्रत्येक रविवार को रद्द

13020- काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार को रद्द

15909- डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस- प्रत्येक शनिवार को रद्द

15910- लालगढ़-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार को रद्द

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)