Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक बिल्ली को नागिन धुन पर डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख सभी हैरान रह गए. Cat Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर पालतू जानवरों के वीडियो तेजी से धूम मचाते देखे जाते हैं. जहां ज्यादातर लोग पालतू जानवरों को रखने के अपने शौक को पूरा करते देखे जा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपने पालतू जानवरों को बड़े ही नाजों से पालते हैं और उनके कुछ प्यारे पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
ऐसे वीडियो अक्सर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचते हैं और उनका दिल भी जीत लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को नागिन डांस करते देखा जा रहा है. आमतौर पर शादियों के सीजन में लोगों को नागिन धुन पर झूमते देखा जाता है. ऐसे में डांस कर रही बिल्ली सभी को अपना दीवाना बना रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोवायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को बैड गर्ल्स नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो में एक बिल्ली नागिन के बीन की धुन पर हाथ उठाकर थिरकते देखी जा रही है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है. यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ ने इसे सबसे प्यारा नागिन डांस बताया है तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अरे बिल्ले की खाल में नागिन'.