आज का लेटेस्ट अपडेट: बिहार के सीतामढ़ी में तीन फिट की दुल्हन को तीन फिट के दुल्हे ने पहनाई वारमाला

Digital media News
By -
1 minute read
0

पटना, 21 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के सीतामढ़ी में बीती रात हुई एक शादी चर्चा में हैं। जोड़ियां आसमान में बनती है कुछ ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला जहां महज तीन फीट की दुल्हन को तीन फीट के दूल्हे ने वारमाला पहना कर अपना बनाया।दुल्हन का नाम पूजा है जो 21 वर्ष की है जो सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की निवासी है।जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिला डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का निवासी है। दोनों की शादी पूरे धूमधाम के साथ सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में हुई है। जिसमें दोनो दूल्हे-दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए।

शादी में आए लोगों ने बताया कि तीन फीट की दुल्हन पूजा को अपने लिए वर चुनने में एक ओर जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं 32 वर्ष का योगेंद्र भी काफी दिनों से अपने शादी के लिए परेशान था।आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ियां बना ही दी।पुनौरा धाम में 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की यह अनोखी शादी हुई है जिसको देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही थी।

दोनों के रिश्तेदार पहले आपस में मिले फिर एक दूसरे से शादी विवाह के आगे के रस्म को अदा किया गया। फिर यह अनोखी शादी हुई। इस पूरे शादी के प्रक्रिया का भी पूरा वीडियो सामने आया है। फिलहाल दोनों की शादी हो जाने के बाद परिवार वाले काफी खुश हैं। दूल्हा दुल्हन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)