भरतपुर में प्यार की खातिर टीचर ने जेंडर चेंज कर रचाई स्टूडेंट से शादी

Digital media News
By -
1 minute read
0

जेंडर चेंज करा कर मीरा से और अब बने दूल्हा ने बताया कि मैं सरकारी स्कूल में गेम्स टीचर हूं. उसी गांव की स्टूडेंट कल्पना खेलने में बहुत अच्छी थी. उसी दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया था. मैं लड़की के रूप में पैदा हुई मगर मुझे लगता था कि मैं लड़की ना होकर लड़का हूं. इसलिए मैंने अपना जेंडर चेंज करा लिया और अपने स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली.

ये भी पढ़ें 

दुल्हन कल्पना ने बताया कि मेरे स्कूल में गेम्स टीचर थी मीरा जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया वह लड़का बन गई . हम दोनों में प्यार था इसलिए 2 दिन पहले हम दोनों ने शादी कर ली. शादी के लिए दोनों के ही परिवार खुश हैं . यह मामला डीग तहसील का है जहां की रहने वाली मीरा सरकारी स्कूल में गेम्स टीचर है, जिसे अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा कल्पना से प्रेम हो गया था. उसके बाद मीरा जेंडर बदलने के बाद आरव बन गया और फिर कल्पना से शादी कर ली, दोनों की शादी दोनों ही परिवारों की इच्छा के साथ संपन्न हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)