दरभंगा में गिद्ध के शरीर पर मिला सेंसर, पुलिस ने पकड़ा.. स्थानीय लोगों में हड़कंप

Digital media News
By -
0

दरभंगा में मिला एक गिद्ध पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिद्ध के पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (Eagle Found With Electronic Device On Body) लगा हुआ है, जबकि इसके पंजे में भी एक रिंग लगाया गया है. पुलिस ने गिद्ध को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गिद्ध के शरीर पर सेंसर (Sensor on Body of Vulture in Darbhanga) मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल, बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआड़ गांव में एक गिद्ध के गर्दन के ऊपर एक कैमरानुमा प्लेट एवं पांव में कुछ लिखा हुआ एक शिल लगा हुआ देख ग्रामीणों में दहशत में हैं. लोगों ने गिद्ध के शरीर के ऊपर लगा अजुबा मशीन देख इस बात कि सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को दिया. बहेड़ा थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने सूचना मिलते ही वहां पहुंच गिद्ध को देख और उनके ऊपर लगे यंत्र को देख उन्होंने इस बात कि सूचना तत्क्षण अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए वन विभाग को दे दिया और वहां स्वंय कैंप कर रहे हैं.

: बिहार के इस पक्षी प्रेमी को देखकर आप भी कह उठेंगे, 'वाह क्या बात है'

गिद्ध के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: इस बीच किसी ने खेत में गिद्ध के गिरने की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहेड़ा थाना की टीम ने गिद्ध को देखा और उसके ऊपर लगे यंत्र की जांच की. इसके बात इसकी सूचना तुरंत अपने अधिकारियों को दी. इस बीच गिद्ध को पकड़ कर जाल से ढक दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक ये गिद्ध पिछले कई दिनों से गांव के ऊपर मंडरा रहा था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)