मामला तुरकौलिया थाना के चरगाहा गांव की है।जहां के निवासी गुदरी बैठा अपनी बेटी की शादी बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित अहवर शेख गांव में तय की थी।तय तिथि के अनुसार बारात पहुंची और जयमाला के साथ शादी की सभी रस्म भी पूरी कर ली गई,लेकिन वर्जिनिटी टेस्ट की डिमांड ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर पानी फेर दिया
दुल्हा पक्ष के लोगो ने बताया कि शादी के दौरान दुल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर मेडिकल जांच कराने के लिए धक्का मुक्की किया गया।साथ ही लड़की को ससुराल मे ठीक से रखने का लिखित गारंटी की मांग की जा रही थी।
Digital media news
🤔
जवाब देंहटाएं🤔🤔🤔
जवाब देंहटाएं