आज का ताजा खबर: दुल्हे ने की टेस्ट की मांग,बिना दुल्हन के लौटी बारात

Digital media News
By -
1 minute read
2

मोतिहारी,19 नवंबर।जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शादी के दौरान एक अजीब बात पर विवाद होने का मामला सामने आया है।मामला शादी की रस्म पूरी होने के ठीक बाद विदाई के समय हुई।विवाद की शुरूआत दूल्हे की अजीब मांग रखने के बाद शुरू हुई।दरअसल दुल्हे ने नई नवेली दुल्हन के सामने वर्जिनिटी टेस्ट की मांग रख दी।जिसे सुनते ही सभी हैरान हो गये और हंगामा शुरू हो गया।वही इस विवाद के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरे बाराती को बंधक बना लिया।जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहले बंधक बने लोगो को छुड़ाया। इस वाकया के बाद बिना दुल्हन के दूल्हा पक्ष के लोगों को घर लौटना पड़ा।

मामला तुरकौलिया थाना के चरगाहा गांव की है।जहां के निवासी गुदरी बैठा अपनी बेटी की शादी बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित अहवर शेख गांव में तय की थी।तय तिथि के अनुसार बारात पहुंची और जयमाला के साथ शादी की सभी रस्म भी पूरी कर ली गई,लेकिन वर्जिनिटी टेस्ट की डिमांड ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर पानी फेर दिया

दुल्हा पक्ष के लोगो ने बताया कि शादी के दौरान दुल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर मेडिकल जांच कराने के लिए धक्का मुक्की किया गया।साथ ही लड़की को ससुराल मे ठीक से रखने का लिखित गारंटी की मांग की जा रही थी।

Digital media news