वैशाली में पेट्रोल टैंकर फटने से विस्फोट,तीन लोगों के चिथड़ उड़े, कई अन्य जख्मी, टैंकर हवा में करीब 10 फीट तक उछला

Digital media News
By -
1 minute read
0

Highlightsबेल्डिंग दुकान पर रुकी और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ।दुकानदार वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के शव के चीथड़े उड़ गए। वैशाली में ही टैंकर ब्लास्ट हुआ है। पटनाः बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर गोरौल थाना पुलिस पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल टैंकर में धमाका इतना जोरदार था कि टैंकर हवा में करीब 10 फीट तक उछल गया।

वहीं इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गई। घटना बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर बेल्डिंग कराने के लिए एक बेल्डिंग दुकान पर रुकी और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ।

तेज आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई। स्थिति की भयावहता को देखकर लोगों का कलेजा कांप उठा। घटना में मारे गए लोगों में वेल्डिंग दुकानदार वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के शव के चीथड़े उड़ गए। हालांकि संयोग से टैंकर खाली था। अगर टैंकर में पेट्रोल भरा रहता तो इस हादसे में कई अन्य लोगों के चीथड़े उड़ जाते।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात ही वैशाली जिले के देसरी में एक बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे पूजा स्थल पर लोगों की भीड़ को कुचल दिया था। इस हादसे में एक दर्ज से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई अन्य घायल हो गए थे, जिनका अभी भी उपचार हो रहा है। वहीं दो दिन बाद ही अब एक बार फिर से वैशाली में ही टैंकर ब्लास्ट हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)