आज का ताजा खबर: छोटी बहन को मैथ पढ़ाते-पढ़ाते अचनाक जोर-जोर से रोने लगा भाई, Viral Video को देख बचपन की आ जाएगी याद

Digital media News
By -
0
भाई-बहन का रिश्ता प्यार, दुलार और लड़ाई-झगड़े का होता है। ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां भाई-बहन के बीच लड़ाई ना हुआ हो। सोशल मीडिया पर क्यूट फाइट का वीडियो भी वायरल होता है। लेकिन हम एक ऐसा वीडियो आपको दिखने जा रहे हैं, जहां बहन को भाई पढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जब उसे समझ नहीं आ रहा है तो गुस्सा करने की बजाय वो खुद रोने लगता है। यह वीडियो चीन की है। चीनी मीडिया में इस वीडियो के खूब चर्चे हैं।

चीन में वीडियो चर्चा में

इस वीडियो को बच्चों की मां ने पोस्ट किया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक झोंग नाम की महिला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला। झोंग ने बताया कि उसके बेटे ने अपनी छोटी बहन को मैथ यानी गणित में होमवर्क करने में मदद करने के लिए कहा। उसने कहा कि वो बहन को मैथ पढ़ाएगा। उसे अंदाजा नहीं था कि ये काफी मुश्किल भरा होने वाला है।

मां ने बच्चों का बनाया वीडियो

झोंग ने बताया कि बेटा शुरू में काफी शांत था। लेकिन जब उसकी बहन ने उसके बताए चीजों का पालन करने से इंकार कर दिया तो वो फ्रस्टेड हो गया। वो जोर-जोर से रोने लगा। वायरल क्लि में देख सकते हैं कि मां बेटे को बोलती हैं,'तुम टीचर नहीं बन सकते हों।' जिस पर वो रोते हुए कहता है,'मैंने उसे सीधे जवाब बताया कि इस तस्वीर में तीन समकोण हैं, लेकिन उसने फिर भी जोर देकर कहा कि दो समकोण हैं।' वीडियो में भाई बहन दोनों को रोता हुए देख सकते हैं। वहीं मां वीडियो बनाते हुए हंसती सुनाई देगी।          See this Instagram video by @mustsharenews: https://www.instagram.com/reel/Cj7Nb8-hv8l/?utm_source=ig_web_button_share_sheet  मैथ रुलाता ही है

इस वीडियो को अब तक 13 लाख के करीब लोगों ने लाइक्स किया है। इतना ही नहीं लोग तरह-तरह के फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'गणित वास्तव में सभी को रुलाता है।' वहीं एक ने कहा कि मैं उसकी बहन के जैसी हूं जिसे मैथ समझ में नहीं आता। एक अन्य यूजर ने लिखा,'मैथ टीचर का भी ऐसा ही हाल होता होगा। बेचारे सर।' एक ने लिखा,'मुझे दोनों के लिए बुरा लग रहा है।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)