जानकारी के अनुसार इस रोबोट ने ऑफिस की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
दक्षिण कोरिया के ऑफिस में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। उसने आत्महत्या ऑफिस की सीढ़ियों से नीचे छलांग लगाकर की है। नीचे गिरने के बाद रोबोट मशीन कुछ टुकड़ों में टूट गया। ऑफिस में इस रोबोट की गिनती कामकाजी कर्मचारी के रूप में की जाती थी।
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो इस रोबोट के कलपुर्जे ऑफिस की सीढ़ियों की नीचे बिखरे पड़े मिले है। गुमी सिटी काउंसिल के इस सरकारी कर्मचारी को लेकर बताया गया कि सीढ़ी से नीचे गिरने के बाद रोबोट को काफी क्षति पहुंची जिसके वजह से इसने काम करना बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि रोबोट आत्महत्या से पहले एक ही जगह पर काफी देर तक मंडराता रहा। इस आत्महत्या को लेकर जांच एजेंसियां कारणों का पता लगाने में लगी हैं।
इस रोबोट के आत्महत्या के बाद दक्षिण कोरिया के गुमी शहर के लोग दुख और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। गुमी सिटी में काम करने वाले लोगों के अनुसार रोबोट ऑफिस के हर सीढ़ियों तथा हर फ्लोर पर आता जाता था। रोबोट ने अक्तूबर 2023 में काम करना शुरू किया था। इसकी आत्महत्या की खबर लोगों के बीच आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ