बिहार में 15 इंजीनियर सस्पेंड, 17 दिन में 12 पुल गिरने पर बड़ा एक्शन, जानें कहां-कहां गिरा पुल

Digital media News
By -
0
बिहार में 15 इंजीनियर सस्पेंड, 17 दिन में 12 पुल गिरने पर बड़ा एक्शन, जानें कहां-कहां गिरा पुल

बिहार में 17 दिन के भीतर एक के बाद एक 12 पुल गिरने के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. लगातार पुल गिरने की घटना सामने आने के बाद 15 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने नए पुलों के पुनर्निर्माण का भी आदेश दिया है. राज्य जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. इनमें से छह बहुत पुराने हैं. तीन अन्य निर्माणाधीन हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर और ठेकेदार इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इंजीनियर इसे लेकर न तो सावधान थे और न ही निगरानी कर रहे थे. इस मामले में विभिन्न पदों के 15 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है.


अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा राज्य पुल निर्माण निगम से जल्द से जल्द रखरखाव और मरम्मत का अनुरोध किया गया है. ठेकेदार मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन इसका खर्च वहन करेगा. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

*ठेकेदार पर होगी कार्रवाई* 

 मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंह ने कहा कि अब तीन पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. 18 जून को अररिया में बखरा नदी पर सबसे पहले नुकसान की सूचना मिली. राज्य और केंद्र की टीमें जांच कर रही हैं. चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया, दो अन्य को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. अन्य कारणों से संबंधित ठेकेदारों को पेमेंट जांच पूरी होने तक रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निरीक्षण टीमों की ओर से अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ठेकेदार और सलाहकार पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी.

एकतरफ, मुख्यमंत्री के आदेश पर इंजीनियर सस्पेंड किए जा रहे थे, दूसरी तरफ राज्य में एक और पुल धंस गया है. पटना जिले के मसौढ़ी ब्लॉक की शाहबाद पंचायत में एक 20 साल पुरानी पुलिया शुक्रवार को अचानक धंसने से आवागमन बंद हो गया है. पुलिया धंसने का कारण भारी मानसूनी बारिश को माना जा रहा है. यह पुलिस डोरीपर और गोविंदचक गांव के बीच मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत करीब डेढ़ महीने पहले ही बनी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को जोड़ती है.  👇👇👇

*पटना में डिवाइडर से टकरायी कार, बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा*

 Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो की मौत हो गई है. मृतक दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे. जो बाइक पर सवार होकर पिता के साथ जा रहे थे. वहीं 7 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने इस घटना को अंजाम दिया है.यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चरमुहानी पर हुआ है. जहां पर बेलगाम कर ने लोगों को रौंद डाला है. कहा जा रहा है कि, कार सबसे पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद एक बाइक सवार को ठोकर मारी. इसके बाद भागने के दौरान पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार भी पलट गयी, जिसमें सवार तीन महिला भी जख्मी हुई हैं.इस घटना से पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है. कार में सवार घायल तीन महिलाओं को लोग मारने पर उतारू हो रहे थे. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी को कंट्रोल करने में लगी हुई है. थानाध्यक्ष सीटू कुमारी ने बताया कि जितने भी घायल अस्पताल भेजे गए हैं उनके बारे में अभी डीटेल्स बाद में मिलेंगे. पहले विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में हमलोग लगे हुए हैं.

*बिहार में BJP नेता की हत्या! मुंह और नाक से निकल रहा था खून, पड़ोसी के घर मिली लाश*

 अररिया के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले स्थित एक घर से शव बरामद हुआ है. जिसे देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. जैसे ही इस घटना की खबर सामने आई, घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पप्पू झा का शव पड़ोसी के बंद पड़े घर से मिला है.बता दें कि पप्पू झा अररिया जिला के पूर्व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष थे. जहानपुर गांव के निवासी पप्पू झा के इस तरह मौत से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है. पड़ोसी के बंद पड़े घर से शव बरामद होने के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना स्थल पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम, डीआईयू टीम और नगर थाना पुलिस पहुंच गई है और वारदात की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना पर अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा. इस मामले को लेकर पप्पू झा के छोटे भाई रिंकू झा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई की हत्या की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)