Jio-Airtel के बाद अब Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज की कीमतें, दिया झटका, यहाँ देंखे लिस्ट

Digital media News
By -
0
Jio-Airtel के बाद अब Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज की कीमतें, दिया झटका, यहाँ देंखे लिस्ट


Jio और Airtel के पश्चात् अब Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्लान्स में परिवर्तन कर दिया है. कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स के दामों में वृद्धि की है. वर्ष 2021 के पश्चात् कंपनी ने पहली बार अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट किया है.

एयरटेल एवं जियो की भांति ही Vi ने भी अपने टैरिफ प्राइस में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है.

वृद्धि के पश्चात् कंपनी का मंथली प्लान 199 रुपये से आरम्भ होता है, जो पहले 179 रुपये में आता था. वहीं 365 दिनों की वैधता वाले प्लान का दाम 2899 रुपये से बढ़ाकर 3499 रुपये कर दिया गया है.
कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले शुरुआती कीमत वाले प्लान में लगभग 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है, और अब ये प्लान 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गया है. कंपनी के 459 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 509 रुपये हो गई है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 6जीबी डेटा का फायदा दिया जाता है.
कंपनी ने 24 जीबी डेटा, 365 वैलिडिटी वाले प्लान में बदलाव के बाद इसकी कीमत यूज़र्स के लिए 1,799 रुपये से बढ़ कर 1999 रुपये कर दी गई है. 259 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 299 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. 319 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 1 महीने की है.

Vi के 479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 579 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा दिया जाता है. 539 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 649 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. वोडाफोन आइडिया ने हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले पॉपुलर प्लान जिसकी वैलिडिटी 84-दिन की है, उस प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी है.

839 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 979 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. कंपनी ने अपने अनुअल अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21% बढ़ा दी है, जिसके बाद 2,899 रुपये वाला प्लान अब 3,499 रुपये कर दिया गया है.

क्या है कंपनी का कहना?
कंपनी का कहना है कि वो प्लान्स के दाम बढ़ाने के साथ एंट्री लेवल यूजर्स को सपोर्ट करने की अपनी फिलॉसफी पर काम कर रही है. इसके कारण उन्होंने एंट्री लेवल प्लान्स में मामूली परिवर्तन किया है. Vi का कहना है कि वो आने वाली तिमाही में निवेश लाने की योजना बना रहे हैं. इससे वे अपनी 4G सर्विस को बेहतर करने के साथ ही 5G नेटवर्क का भी विस्तार कर सकेंगे. कंपनी अभी भी अपने डेली डेटा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा एवं डेटा रोलओवर की सुविधा ऑफर कर रही है. कंपनी ने बताया कि उनके नए प्लान्स 4 जुलाई से प्रभावी होंगे।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)