इंडिया ने इंग्लैंड को दी मात, देखें हाइलाइट्स, अब इस दिन SA से होगी फाइनल में भिड़ंत

Digital media News
By -
0
इंडिया ने इंग्लैंड को दी मात, देखें हाइलाइट्स, अब इस दिन SA से होगी फाइनल में भिड़ंत

India vs England T20 World Cup 2024 Live Score Online: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया।

बारबडोस में शनिवार (29 जून) को भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। इसके साथ भारत ने 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का बदला ले लिया। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया पिछले साल 2 बार भारत को दर्द दिया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था। 

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार (27 जून) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं। बारिश के कारण टॉस में लगभग 1.50 घंटे की देरी हुई। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे के बजाय 9.15 पर शुरू हुआ। भारतीय पारी में बारिश ने खलल डाला। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर 57 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 47 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए। रीस टॉप्ले,जोफ्रा आर्चर और सैम करन और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिले।

172 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन आउट हो गई। हैरी ब्रूक ने 25 और कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पहले सेमीफाइनल के विपरीत इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था। 

चैंपियन इंग्लैंड की टीम महज 103 रनों पर धराशाई हो गई. इस तरह टीम इंडिया 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. इससे पहले भारत 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन श्रीलंका से हार गया था.

भारतीय टीम अब 29 जून को बारबेडोस में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. इस तरह टीम इंडिया के पास ICC खिताब के सूखे खत्म करने का शानदार मौका होगा. टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी ICC खिताब नहीं जीती है. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो टीमें बिना कोई मैच हारें फाइनल में पहुंची है.

भारत की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए. अक्षर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

ICC फ़ाइनल में सबसे ज़्यादा बार पहुंचने वाली टीम

13 बार - IND*
13 बार - AUS
9 बार - ENG
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके

इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

अब टीम इंडिया 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला केसिंग्टन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)