Bihar: उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हुआ 12 करोड़ की लागत से बना पुल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0
Bihar: उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हुआ 12 करोड़ की लागत से बना पुल, देखें वीडियो

Bihar Araria Bridge Collapse: बिहार में पुलों का भरभराकर गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से मंगलवार को प्रदेश के अररिया जिले में बकरा नदी पर बना पुल देखते ही देखते धड़ाम से गिर गया., नीचे देखें वीडियो 👇👇👇

Bihar: साथ पकड़े जाने पर फिल्मी अंदाज में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, रोज मिलकर करता था गन्दा काम, कोचिंग सेंटर से शुरू हुआ लव स्टोरी
नीचे जानिए विस्तार से 👇 👇 👇 

इस पुल का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से किया गया था पुल के गिरते ही करोड़ों रुपये भी पानी में बह गया. बता दें कि इस पुल का निर्माण सिकटी कुर्साकांटा प्रखंड को आपस में जोड़ने के लिए किया गया था. 12 करोड़ की लागत से 100 मीटर लंबा पुल बनाया गया था. पुल के गिरते ही घटनास्थल पर स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल पहुंचे उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मौके पर पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के लोग भी पहुंचे. स्थानीय विधायक का कहना है कि इस पुल का निर्माण बहुत प्रयास करने के बाद किया जा रहा था, लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं, उद्घाटन से पहले ही पुल का तीन पिलर नदी में धंस गया पुल एक झटके में गिर गया.

फिर उद्घाटन से पहले बिहार में गिरा पुल


यह पहली बार नहीं है जब बिहार में पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया हो. इससे पहले जून, 2023 में भागलपुर में एक पुल गिर गया था. यह पुल 2023 से पहले 2022 में भी एक बार गिर चुका था. भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बना पुल का पिलर अचानक से भरभराकर गिर पड़ा पुल पानी में समा गया. इस पुल को करीब 600 करोड़ की मोटी लागत से बनाया जा रहा था. वहीं, निर्माणकार्य को देखते हुए पुल की लागत 600 करोड़ से 1700 करोड़ कर दी गई थी.

पहले भी कई बार गिर चुका है पुल

बिहार के सुपौल जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोसी नदी पर एक पुल का निर्माणकार्य चल रहा था इसी बीच पुल का एक बड़ा स्लैब अचानक से गिर गया. इस घटना में एक मजदूर की दबने से मौत भी हो गई थी. वहीं, काम कर रहे कई मजदूर घायल भी हो गए थे।

Bihar: साथ पकड़े जाने पर फिल्मी अंदाज में हुई मुजफ्फरपुर के प्रेमी जोड़े की शादी, रोज मिलकर करता था गन्दा काम, कोचिंग सेंटर से शुरू हुआ लव स्टोरी
👇👇👇
चोरी-छिपे मिलता था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में करा दी शादी : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शादी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव वालों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और जबरन मंदिर में उनकी शादी करा दी.

यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दोनों के परिजनों दी गई. 

गांव वालों और परिजनों की सहमती के बाद प्रसिद्ध भैरव स्थान मंदिर में उनकी शादी करवा दी गई. दोनों की मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी और यहीं से उनकी मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों चोरी- छुपे मिलने लगे. लेकिन शनिवार दोनों को स्थानीय लोगों ने मिलते हुए पकड़ लिया. यह मामला औराई थाना क्षेत्र का है. 

गांव वालों ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी

प्रेमी जोड़े ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी और दोनों शादी करना चाहते हैं. पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए दोनों के परिजनों से बात की और दोनों के बालिग होने के नाते जल्द से जल्द इनकी शादी करवाने को कहा. दोनों के परिजनों ने बिना देर लगाए प्रसिद्ध भैरव स्थान मंदिर में शादी करा दी और दूल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर चले गए.

प्रेमी बताया कि पांच महीने से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों साथ कोचिंग में पढ़ते हैं और शादी करना चाहते थे. प्रेमी जोड़े की शादी कराने वाले पंडित लक्ष्मण देव ठाकुर पंडा जी ने बताया कि थाने में दोनों की उम्र की जांच के बाद मंदिर में लव-मैरिज कराई गई. जिसमें हिंदू धर्म की सभी रस्मों को निभाया गया. फिलहाल दोनों का परिवार इस शादी से खुश हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)