अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में 7500 करोड़ी क्रूज पर कैटी पेरी ने दिखाया जलवा, Video

Digital media News
By -
2 minute read
0
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में 7500 करोड़ी क्रूज पर कैटी पेरी ने दिखाया जलवा, Video

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन करने के बाद अब इस कपल की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी हो रही है. 29 मई को इसकी शानदार शुरुआत की गई. शुरुआत इटली के पोर्टोफिनो में एक क्रूज पर डिनर के साथ की गई. इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस की दुनिया तक की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

पिछली बार मुकेश अंबानी ने इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंवाइट किया था. दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अब कैटी पेरी को बुलाया गया है.

प्री-वेडिंग 1 जून, 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म हुआ। पॉप स्टार कैटी पेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में क्रूज पर पॉप सिंगर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में कैटी पेरी गजब ढाती हुई नजर आ रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस प्री-वेडिंग फंक्शन में हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी हैं.


पॉप सिंगर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटी पेरी के साथ मंच पर बड़ी टीम भी मौजूद है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कैटी पेरी ने अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए 5 मिलियन डॉलर चार्ज किए हैं. जिसे इंडियन करेंसी में कंवर्ट करें तो ये लगभग 45 करोड़ रुपये के करीब बैठेगा.


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन से बैंड बैकस्टीट बॉयज़ की परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया था. इस बैंड ने अंबानी परिवार के खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बॉलीवुड स्टार्स भी इस बिग प्री-वेडिंग फंक्शन को खूब इंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है.

Anant Ambani और राधिका मुम्बई के जियो वर्ल्ड कंन्वेंशन सेंटर में वैदिक मंत्रोच्चारण और रीति-रिवाज से 12 जुलाई को शादी करेंगे और उससे 6 हफ्ते पहले ही उनके लिए प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी रखी गई। इसमें इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा भी शामिल हुईं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)