दिल्ली vs बैंगलोर IPL: कौन जीता मैच? यहां जानें हाइलाइट्स सहित

Digital media News
By -
2 minute read
0
दिल्ली vs बैंगलोर IPL: कौन जीता मैच? यहां जानें हाइलाइट्स सहित

बेंगलुरु. रजत पाटीदार के अर्धशतक, विल जैक्स और कैमरन ग्रीन की विस्फोटक पारी के बाद यश दयाल की धारदार गेंदबाजी से आरसीबी ने आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

रविवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीदें बनी हुई हैं. दिल्ली के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन आरसीबी की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांचवें जबकि दिल्ली की टीम छठे स्थान पर है. आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.387 जबकि दिल्ली का माइनस 0.482 है.

इससे पहले दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने चौथे ओवर में 36 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान फाफ डु प्लेसी (06) और विराट कोहली (27) के विकेट गंवा दिए. फाफ डु प्लेसी ने तीसरे ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को कैच थमाया. कोहली ने इशांत शर्मा पर दो छक्के जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद रजत पाटीदार के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने वापसी की.

रजत पाटीदार ने जड़ा सीजन का 5वां अर्धशतक

पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेलने के अलावा विल जैक्स (29 गेंद में 41 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की. कैमरन ग्रीन ने अंत में 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 187 रन बनाए. दिल्ली की ओर से रसिख सलाम (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (31 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए. इशांत शर्मा, मुकेश शर्मा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया.

आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल (39 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और शाई होप (29) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई. दिल्ली को इस मैच में नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी खेली जिन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है.

यश दयाल ने चटकाए तीन विकेट

आरसीबी की ओर से यश दयाल ने 20 रन देकर तीन जबकि लॉकी फर्ग्युसन ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, कैमरन ग्रीन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

TRENDING NOW

.

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)