Motihari: कोटवा में मंतोष साहनी जी के नेतृत्व में जन सुराज दल की बैठक हुई सम्पन्न, काफी लोग रहें मौजूद

Digital media News
By -
3 minute read
0
Motihari: कोटवा में मंतोष साहनी जी के नेतृत्व में जन सुराज दल की बैठक हुई सम्पन्न, काफी लोग रहें मौजूद

आज कोटवा साहनी मार्केट में जन सुराज संगठन की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ के बी सिंह जी और संचालन डॉ मंतोष कुमार साहनी जी ने किया । बैठक को जन सुराज प्रवक्ता श्री रवीश मिश्रा जी , जिला कार्यालय प्रभारी श्री अरुण तिवारी जी , जिला उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार बेरवार जी , कोटवा अभियान संयोजक श्री अभिनव कुमार सिंह जी , जन सुराज पदयात्री श्री वागीश मिश्रा जी , जन सुराज नेता श्री दुनबहादुर सिंह जी , जन सुराज वरिष्ठ नेता इदरीश मिया जी , जन सुराज नेता सह पूर्व सरपंच मो मुन्ना खान जी , पंचायत अध्यक्ष श्री कुलमणि मिश्रा जी , पी के यूथ क्लब अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार यादव जी , पंचायत अध्यक्ष मो सनाउल्लाह खान जी , पंचायत अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद यादव जी , पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश महतो जी , पंचायत समिति सदस्य सह जन सुराज नेता श्री दशरथ सहनी उर्फ मिठू बाबू , जन सुराज नेता श्री हरिशंकर सिंह जी , युवा नेता डॉ अविनाश कुमार जी , जन सुराज नेता डॉ फिरोज मियां , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह जन सुराज नेता श्री ललन यादव जी , जन सूराज महिला नेत्री श्री मति रूपा देवी जी , पूर्व सैन्य अधिकारी सह जन सुराज नेता श्री कौशल किशोर सिंह जी , श्री रमाकांत सहनी जी , जन सुराज युवा नेता श्री आर के कश्यप जी , श्री रमाकांत सिंह जी , जन सुराज नेता श्री उपेंद्र कुमार जी , पी के यूथ क्लब अध्यक्ष सह उप मुखिया श्री सरोज सिंह जी , वार्ड सदस्य सह पी के यूथ क्लब अध्यक्ष श्री विनय कुमार सहनी जी , जन सुराज नेता श्री विनोद कुमार कुशवाहा जी , जन सुराज युवा नेता श्री अंकुश कुमार सहनी जी , पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह जन सुराज नेता श्री जय किशन दास जी , अभियान सह संयोजक श्री कृष्णा सहनी जी ने बैठक को संबोधित किया । उक्त अवसर पर जन सुराज नेता श्री विनोद राम जी , पूर्व मुखिया श्री धर्मेन्द्र साह जी , श्री राजाबाबू कुमार , श्री रामजीत कुमार जी , श्री मति रूबी कुंवर जी , श्री तरुण कुमार सहनी जी , श्री मुन्ना कुमार जी , श्री आयुष राज जी , श्री दीपक कुमार जी , श्री सौरभ कुमार बाजपेयी जी , श्री राजेश महतो जी , पंचायत अध्यक्ष श्री जटा सहनी जी , श्री टिमर महतों जी , श्री विजय सिंह जी , श्री संतोष महतो जी , श्री मति फुलझड़ी देवी जी , श्री मति हेवंती देवी जी , प्रेमज्योति कुमारी जी , अंजलि कुमारी जी , श्री सत्यम राज जी , मो माजिद अली जी , श्री मनीष कुमार पाठक जी , श्री मनीष कुमार सिंह जी , श्री इंगराशन महतों जी , श्री रविरंजन कुमार जी , श्री दीनानाथ सिंह जी , श्री राजा कुमार जी , मो आलम मियां जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । वक्ताओं के द्वारा जन सुराज अभियान को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रत्येक घर तक पहुचाने का संकल्प दिलाया गया । जन सुराज वाहिनी से अधिक से अधिक युवा साथियों को जोड़कर सही लोग , सही सोच , सामुहिक प्रयास की परिकल्पना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया साथ ही एक करोड़ लोगों को जन सुराज का संस्थापक सदस्य बनाने में अपनी भूमिका और योगदान की चर्चा किया गया । सफल कार्यक्रम के लिये उपस्थित जन सुराजी साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद और सहृदय आभार 🌼🌷🌼🙏🌼🌷🌼


आपका अपना जनसुराजी साथी -
डॉ मंतोष कुमार साहनी 
संस्थापक सदस्य सह जिला कार्यवाहक चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य जन सुराज पूर्वीचंपारण बिहार ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)