42 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से एल्विश यादव की रातों की नींद हराम होने वाली है। खबर है कि मनी लॉंड्रिंग वाले मामले में ईडी ने उनपर केस दर्ज लिया है। नोटिस आने के बाद से एल्विश यादव काफी परेशान होने वाले हैं।
खबरों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों की सीरीज को लेकर जड़ से जांच करने वाली है।
इस गलती से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या? 2 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार का कुबूलनामा!
देखने वाली बात होगी कि वो किस नतीजे पर पहुंचते हैं। एल्विश के साथ-साथ ईडी बड़े होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था।
ऐसा कहा जा रहा था कि वो कई दिन जेल में रहेंगे। लेकिन कुछ दिनों के बाद उनको अदालत से जमानत मिली थी और इस वक्त वो जमानत पर बाहर है।
हैरान हैं फैंस
सांप के जहर मामले में राहत मिलने के बाद एल्विश यादव के फैंस को लग रहा था कि अब सब कुछ सही है। लेकिन अब मनी लॉंड्रिंग केस ने फिर से उनपर शिकंजा कसा है। सोशल मीडिया पर सिस्टम के फैंस काफी हैरान और परेशान हैं। फैंस लगातार यही प्रार्थना कर रहे हैं कि यूट्यूबर फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में वापस चले जाएं। एल्विश यादव की तरफ से फिलहाल किसी तरह का रिएक्शन नहीं आया है।
बिग बॉस ओटीटी के विनर
एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं। जब उन्होने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एंट्री मारी तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो ये सीजन जीत जाएंगे। एल्विश विनर बने और इसके बाद से विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। एल्विश की फैन फॉलोविंग करोड़ों की है। कुछ समय पहले उन्होने एक यूट्यूबर की पिटाई भी की थी। एल्विश और विवाद एक साथ ही चलते हैँ।
नोएडा पुलिस ने एल्विश को किया था गिरफ्तार
यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एल्विश को पार्टियों में मनोरंजक दवा के रूप में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
पशु अधिकार से जुड़े एक एनजीओ, पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें एल्विश यादव भी शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ