CBSE 10th Result: 12वीं के बाद कक्षा 10 का भी परिणाम जारी, 93.60 प्रतिशत रहा परिणाम👇👇👇 नीचे जानिए डिटेल में
जो छात्र इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर व उमंग ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Breaking News Live: CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 87.98% स्टूडेंट पास
CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें👇
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज से मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
अब लेटेस्ट सीबीएसई सेक्शन के तहत सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें.
फिर स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब अपना सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
CBSE Result SMS: सीबीएसई रिजल्ट एसएमएस से कैसे चेक करें?
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए- CBSE12 Roll Number
इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
उसी नंबर पर एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें आपके मार्क्स और पास/ फेल की जानकारी होगी.
CBSE Board Result 2024: कब आयोजित हुई परीक्षा
लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों बेहतर रहा है. बार लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं. वहीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस बार केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पासिंग प्रतिशत रहा है. यहां 12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 99.91 फीसदी दर्ज किया गया है.
17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी 12वीं की परीक्षा
बता दें कि इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में कुल 7126 केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है, जो 200 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन कराता है. सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की कुल 1,10,50,267 कॉपियां का मूल्यांकन किया था.
CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुईं थीं. दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को एक ही पाली में सुबह 10:30 से 1:30 तक आयोजित किया गया था.
CBSE 10th Result: 12वीं के बाद कक्षा 10 का भी परिणाम जारी, 93.60 प्रतिशत रहा परिणाम👇👇👇
इस बार 10वीं का परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष 93.12 फीसदी परिणाम रहा था।
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट सीबीएसई पर जारी किया गया है।
इससे पहले आज सीबीएसई ने 12वीं का भी परिणाम जारी किया था। इस बार 10वीं का परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष 93.12 फीसदी परिणाम रहा था।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने के 2 घंटे बाद ही दसवीं का परिणाम भी जारी कर दिया। इसके अनुसार अजमेर रीजन का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा, जो जो देश भर में पांचवें स्थान पर रहा।
परिणाम पिछले साल के मुकाबले 0.17 प्रतिशत कम रहा। बीते साल 2023 में परीक्षा परिणाम 97.27 प्रतिशत रहा था। बोर्ड के अजमेर रीजन कार्यालय सूत्रों के अनुसार इस बार अजमेर रीजन से दसवीं की परीक्षा में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। उल्लेखनीय है कि अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के स्कूल आते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ