Cannes Film Festival 2024: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 गत 14 मई 2024 से फ्रांस में शुरू हुआ था जिसकी आज यानी 25 मई 2024 को क्लोजिंग सेरेमनी है।
इसी बीच खबर है कि अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स में इतिहास रच दिया है।
अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स में रचा इतिहास
कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म 'शेमलेस' के लिए मिला है, जिसे बुल्गारिया के फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर के रोल में नजर आ रही हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।
बेस्ट एक्ट्रेस बनीं कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता
अनसूया सेनगुप्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई हैं। अनसूया ने अपना ये पुरस्कार, दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है। उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद कहा था- सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।
ऐश्वर्या राय इतनी मोटी? ये क्या हुआ पूर्व मिस वर्ल्ड के साथ? बेटी आराध्या का चेहरा देख उड़े लोगो के होश
कौन हैं अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्ता
कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया है। वह फिलहाल गोवा में रहती हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' के सेट को डिजाइन किया था। अनसूया ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
'मंथन' की स्क्रीनिंग और भारतीय फिल्मों को अवॉर्ड
कान्स 024 इस बार भारत के लिए काफी खास रहा है। एक तरफ जहां श्याम बेनेगल की 'मंथन' की रिलीज के 48 साल बाद इस इवेंट में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, वहीं अनसूया से ठीक पहले मेरठ की मानसी माहेश्वरी और एफटीआई के स्टूडेंट्स की शॉर्ड फिल्म ने अवॉर्ड जीता है।
क्या है फिल्म 'शेमलेस' की कहानी
कॉन्स्टेंटिन बोजानोव फिल्म 'शेमलेस' के रायटर और डायरेक्टर दोनों हैं। फिल्म की कहानी रेणुका किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है। फिल्म में रेणुका की प्रेमिका ओमारा शेट्टी हैं।
Cannes 2024 में भारत ने लहराया जीत का परचम, शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने जीता अवॉर्ड।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ