बिहार के कई इलाकों में मंगलवार की शाम में आंधी और पानी से फसलों को काफी नुकसान हुआ। वहीं व्रजपात की चपेट में आने से गया में दो व पूर्वी चंपारण में एक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए। इसमें दो की हालत गंभीर है।
मोतिहारी
ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत,गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव की है घटना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मे भेजा।
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरीसर्वे गांव के मैदान में साप्ताहिक बाजार में भीड़ थी। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे हल्की वर्षा के साथ वज्रपात हो गया। इसमें सरोज देवी और विश्वनाथ यादव की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए।
शिवहर में सब्जी की फसल तथा खेत में लगी तथा कटाई बाद खेत में रखी गई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड, घोड़ासहन, सुगौली, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा आदि में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अरेराज में ठनका गिरने से एक की मौत हो गई। तेज हवा के कारण जिले में आम व लीची की फसल को आंशिक क्षति हुई है।
नवादा में 1 युवक की मौत: वहीं नवादा में तेज आंधी और पानी के बाद वज्रपात हुई ,जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है, जहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के एकतारा गांव हुई है. मृतक की पहचान एकतारा गांव निवासी बालेश्वर राजवंशी का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
नालंदा में 1 महिला की मौत:बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में एक महिला के ऊपर दीवार गिर गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह गौशाला में रखे मवेशी के गोबर को दीवार पर सुखाने के लिए ठोक रही थी तभी तेज आंधी की वजह से दीवार महिला के ऊपर गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र इमादपुर निवासी मो. नसीम की 45 वर्षीय पत्नी सलमा खातून के तौर पर हुई
शिवहर में एक की मौत: वहीं शिवहर प्रखंड के ऊकनी वार्ड नंबर 9 निवासी विश्वनाथ साह के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र साह की मौत ठनका (व्रजपात) गिरने से हो गई है. बताया गया है कि मृतक सुरेंद्र साह शौच करने के लिए खेत में गया हुआ था, तभी आसमान से ठनका मौत बनकर उसके ऊपर गिरा. आनन-फानन में परिजन उसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सहरसा में ई-रिक्शा चालक की मौत, दो जख्मी: सहरसा में तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से ई-रिक्शा चालक उसकी चपेट में आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई. जबकि एक महिला और पुरुष जख्मी हो गए. जख्मी दोनों सब्जी बेच रहे थे. घटना सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर के पास की है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ