इस बार पास होने का प्रतिशत 89.99 फीसद रहा है। वहीं, 7.5 लाख बच्चे इस एग्जाम में सम्मलित हुए थे।रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की है।
बंगाल, केरल और मेघालय ने 10वीं 12वीं का Result किया जारी, ऐसे करें चेक, देखें टॉपर लिस्ट भी👇 तीनों राज्यों के छात्र छात्राओं के लिए रिज़ल्ट चेक करने का प्रॉसेस एवं टॉपर लिस्ट नीचे👇
❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज कई राज्यो में मैट्रिक और इंटर का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️,
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
परिणाम के माध्यम से घोषित किया गया और छात्र अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जल्द ही अपना स्कोर देख सकते हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में 6.7 लाख बच्चे पास हो गए हैं। अलिपुरद्वार के अभिषेक दास ने 500 में से 496 लाकर टॉप करते हुए 99.2 फीसद अंकों के साथ शीर्ष पर रहे।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
इसके बाद 'पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा रिजल्ट 2024' लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
अब उम्मीदवार अब अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें।
आपको 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12वीं के एग्जाम 16 फरवरी से 29 फरवरी के बाच हुए थे। ये परीक्षा सुबह एक शिफ्ट में सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक हुआ। इसके साथ लिखित परीक्षा में छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट भी गिए गए थे। बोर्ड ने ये भी बताया कि चौथी रैंक पर एकत्रित रूप से प्रतीची रे तालुकदार, स्नेहा घोष रहीं।
WBCHSE WB HS 12th Result 2024: बोर्ड ने ये भी बताया किहुगली में 13, बकुरा में 9, दक्षिण दखिन परगना में 7 कोलकाता में 5 और पूर्वी बर्धमान, पूर्वी मिदनापुर में 4 बच्चों ने टॉप किया। पश्चिम बंगाल के 12वीं रिजल्ट 2024 में 15 जिलों के कुल 58 छात्र टॉप 10 की सूची में हैं।
परिषद ने ये भा जानकारी देते हुए कहा कि साइंस स्ट्रीम में, 97.19 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिषद ने इसके महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस बार आए परिणामों में यह छात्रों का सर्वोत्तम प्रतिशत है।
22.38 प्रतिश छात्रों ने 70 फीसदी अंक से ज्यादा हासिल किए, 8.47 फीसदी कैंडिडेट ने 80 फीसद या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए, जबकि शीर्ष पर रहने वालों का प्रतिशत 40.92 रहा। वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले बच्चों ने 86.97 प्रतिश के साथ अच्छे अंक हासिल किए।
इसके साथ बोर्ड ने घोषणा की अगर आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 7 दिनों के भीतर संशोधित परिणाम मिल जाएगा। हालांकि, इस बात पर सरकार को ध्यान देना होगा अगली बार होने वाली परीक्षा में किसी तरह लीक होने की बात सामने न आए क्योंकि इस बार 41 केस को लेकर शिकायत परिषद को मिली, जहां मोबाइल फोन छात्रों के पास मिले और इसी आधार पर बच्चों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया। 12वीं की परीक्षा में कुल 755324 बच्चों ने परीक्षा दी।
Kerala SSLC Result 2024: केरला परीक्षा भवन ने केरला एसएसएलसी के नतीजे आज यानी 8 मई, 2024 को घोषित कर दिए हैं। साथ ही ये भी बता दिया कि जिन भी कक्षा 10वीं के छात्रों ने एग्जाम दिया, वे सभी Keralaresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।
इस बीच कुल 425,563 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें से 71,831 कैंडिडेट 'ए' ग्रेड नंबर लाने में सफल रहे।
यहां ये बात गौर करने वाली है कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित किए हैं। बोर्ड ने इसमें पास होने का प्रतिशत, साथ जेंडर के हिसाब से भी नतीजे की घोषणा की, यही नहीं जिलेवार भी टॉपर्स की सूची सार्वजनिक की।
एक बात जो ध्यान रखने वाली है कि कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा राज्य भर में 4 मार्च से 25 मार्च, 2024 के बीच हुई। इसका मूल्यांकन 14 दिनों में 70 कैंप कर चेक किया गया और यह जानकारी राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने दी। आधिकारियों की मानें तो 4,27,105 छात्र इस परीक्षा को दिया।
केरला बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10 में 99.69 प्रतिशत बच्चे पास हुए। साथ ही आप अपने नतीजे अब keralaresults.nic.in,
pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in और results.kite.kerala.gov.in. पर देख सकते हैं। इस साल पास होने का प्रतिशत पिछले साल से 0.01 फीसदी कम रहा, जो 2023 में 99.70 फीसद था।
केरला के कोट्टायम जिले ने 99.69% की उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर हासिल की है, जबकि त्रिवेन्द्रम जिले ने सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर 99.08% प्राप्त की है। इस वर्ष केरल के कुल 2474 स्कूलों को SSLC कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी उत्तीर्ण करने का प्रतिशत रहा।
अब आप ये जान लीजिए कि आप नतीजे Kerala SSLC नतीजे 2024 इस वेबसाइट के जरिए देख पाएंगे-
-पहले तो आपको pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाना होगा
-फिर होमपेज खुलते ही, कक्षा 10लीं के छात्र अपने लॉग-इन डिटेल्स भरते ही नतीजे देख पाएंगे
-अगर चाहे तो हार्ड कॉपी निकाल लें अन्यथा आप डाउनलोड भी कर सकते हैं
Meghalaya Board 12th Result 2024: मेघालय बोर्ड 12वीं एग्जाम का रिजल्ट आज जारी हो गया है. एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना मार्क्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल साइंस में 85.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 80.26 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं.
Meghalaya Board 12th Result 2024 कैसे चेक करें?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद Meghalaya Board 12th Result 2024 लिंक पर .
रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें.
आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
Meghalaya Board 12th Result 2024 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर - direct link
मेघालय बोर्ड एग्जाम 12वीं एग्जाम 2024 के टॉपर्स
कॉमर्स में फिलारिशा वान ने 472 मार्क्स लाकर टॉप किया है. दूसरे टॉपर राज पॉल बने हैं, जिन्होंने 463 मार्क्स प्राप्त किया है. तीसरे टॉपर के रूप में पोंगकोच दत्ता ने 458 मार्क्स हासिल किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में सोहन भट्टाचार्जी उत्कृष्ट ने 483 मार्क्स लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है.
मेघालय बोर्ड 12वीं एग्जाम को पास करने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?
बारहवीं बोर्ड एग्जाम पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है. मेघालय बोर्ड 12वीं एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च 2024 के बीच किया गया था. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहली पाली में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार मार्क्स शीट की हार्ड कॉपी अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं
पिछले साल कितने प्रतिशत पास हुए थे?
साल 2023 में मेघालय बोर्ड ने 12वीं एग्जाम साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 9 मई को और आर्ट्स का रिजल्ट 26 मई 2023 को जारी कर दिया था. पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 78.84 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 79.31 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 93.75 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे. साल 2022 की बात करें तो आर्ट्स में 81.17 प्रतिशत, कॉमर्स में 83.63 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 71.62 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे.
रिजल्ट में चेक करने वाली जरूरी जानकारी की लिस्ट नीचे है-
परीक्षा का नाम
बोर्ड का नाम
छात्र का नाम
रोल नंबर
जन्म तिथि (डीओबी)
मां का नाम
पिता का नाम
विषय नाम
विषय कोड
प्रैक्टिकल पेपर मार्क्स
विषयों के कुल अंक
छात्र का ग्रेड
छात्र का अंतिम परिणाम (पास या फेल )
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ